एकता कपूर की बढ़ती जा रही मुसीबत, अब जयपुर में फौजी की पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

फिल्म निर्माता और निर्देशक एकता कपूर (Ekta Kapoor) की मुसीबत काम होने का नाम नहीं ले रही है. एकता की वेब सीरीज (Ekta web series) में अप’मानजनक दृश्य दिखाए जाने को लेकर अब जयपुर में नार्थ जिले के भ’ट्‌टा बस्ती थाने में एक परिवाद दर्ज करवाया गया है। इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर निवासी आंचल अवाना ने शिकायत दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एकता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली महिला फौजी की पत्नी है.

वेब सीरीज को डिलीट करने की मांग की

जी हां एकता कपूर की वेब सीरीज (Ekta kapoor Web series) को लेकर वि’वाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वेब सीरीज में सेना के जवानों की छवि खराब करने और उनकी पत्नियों के प्रति आप’त्ति’जनक दृश्य दिखाए जाने को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिल रह है.

अलग-अलग शहरों में शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद अब जयपुर में भी एकता के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई ही. दरअसल एकता के खिलाफ एक महिला ने परिवाद दायर किया है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम आंचल अवाना है जो खुद एक फौजी की पत्नी हैं. उन्होंने कहा कि, वे खुद एक फौजी की पत्नी है और एकता कपूर की इस वेबसीरीज से आ’हत हुई है। ऐसे में एकता कपूर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही इस वेबसीरिज को तुरंत प्रभाव से सोशल मीडिया से हटाया जाए, ताकि फौजी के परिवारों को न्याय मिल सकें। मामले में भट्’‌टा बस्ती थानाप्रभारी का कहना है कि, आंचल अवाना नाम की महिला ने एकता कपूर के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। फिलहाल जांच के लिए परिवाद में रखा गया है।

Leave a Comment