‘योगी तो जाएगा’ कहने वाले सोमनाथ जेल से निकलने के बाद पड़े नरम, कहा- माननीय योगी जी ने जो किया वह..

आप विधायक और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. उत्तर प्रदेश के दौरे पर आये सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) द्वारा कुछ ऐसे बयान दिए गए जिसके बाद यूपी पुलिस ने उनपर कार्रवाई कर दी और वह 8 दिनों तक जेल में बंद रहे. जेल से निकलने के बाद उनका व्यवहार काफी बदला बदला सा नजर आया और उन्होंने बहुत ही शालीनता से सरकार पर निशाना साधा और पत्रकारों को जवाब दिया। जेल जाने से पहले वह योगी सरकार पर काफी हम’लावर नजर आ रहे थे और उन्होंने सीएम को लेकर बेहद विवा’दित बयान भी दे दिया था जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हुई.

वहीं जेल से बाहर आने के बाद वह काफी बदले बदले नजर आये. उन्होंने बाहर आने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा- मुझे बेवजह जेल में रखा गया. माननीय योगी जी जो किया वह बहुत गलत था. लेकिन मैं यूपी की बद’हाल व्य’वस्था के खिलाफ आवाज उठाता रहूँगा , भले ही मुझे कितने भी दिन जेल में रखा जाए.

जेल से बाहर आने के बाद बदले बदले नजर आये सोमनाथ

बता दें कि, भारती सुलतानपुर की अमहट जेल में बंद थे. भारती जब जेल से रिहा हुए तो जेल के बाहर सैकड़ों की तादात में उनके समर्थक खड़े थे, जिन्होंने फूल की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. साथ ही आम आदमी पार्टी और सोमनाथ भारती जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे वह जेल से निकलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनपर तंज कस रहे हैं और प्रतिक्रिया दे रहे. वायरल हो रहे वीडियो में सोमनाथ का पहले का बयान और जेल से आने के बाद का बयान दिखया गया है. जहां पहले वह बहुत ही गुस्से में कह रहे थे ‘योगी तो जाएगा’ वहीं जेल से बाहर आने के बाद वह ‘माननीय योगी जी’ कहकर संबोधित करते नजर आये. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

आप विधायक का वायरल वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/erbmjha/status/1351845822946705409

यूपी के अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे पैदा होते हैं’ पर सफाई दी

जेल से बाहर आने के बाद भारती ने नौ जनवरी को अमेठी में दिए गए बयान ‘यूपी के अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे पैदा होते हैं’ पर भी सफाई दी.

आप नेता सोमनाथ भारती को हुई 14 दिन की जेल..

विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि, जो मैंने अमेठी में बयान दिया, सिद्धार्थ नाथ सिंह जो उत्तर प्रदेश के मंत्री हैं उनके विधानसभा में प्राइमरी हेल्थ सेंटर में मुझे पहले कमरे में एक कु’त्ते के आठ बच्चे दिखाई दिए.जो हाल ही में पैदा हुए थे. भारती ने कहा कि उस वीडियो को मैंने जारी किया है. लेकिन यूपी पुलिस ने मुझपर फर्जी मुक़’दमे दर्ज कर जेल भेज दिया।

मुझे 200 घंटे जेल में रखा गया

भारती ने कहा- मुझे 200 घंटे जेल में रखा गया, लेकिन चाहे अब मुझे 200 दिन भी जेल में रखोगे तो भी प्रदेश में केजरीवाल मॉडल लोगों के बीच चर्चा में आएगा। उन्होंने कहा कि मैं बद’हाली और नाकामी की तरफ इशारा कर रहा था. उसको तूल देना ये बीजेपी की नाकामी है. भारती ने कहा कि उस बद’हाली की तरफ मैंने इशारा किया कि, जो मेडिकल सुविधाएं जनता को उपलब्ध करानी चाहिए थी योगी सरकार को वो उपलब्ध नहीं करा पा रही है. जिस अस्पताल में सुचारू रूप से काम चलना चाहिए था, इंसानों के बच्चे आने चाहिए थे वहां बच्चे नहीं आ पा रहा है.

जेल में ही रहेंगे सोमनाथ भारती

अस्पताल इस बद’हाली में हैं कि वहां पर ना डाक्टर है ना कोई है. वहां पर आज उस बिल्डिंग में कु’त्ते के बच्चे पैदा हो रहे हैं. मैं बद’हाली और नाकामी की तरफ इशारा कर रहा हूं. उसको तूल देना ये बीजेपी की नाकामी है. वह कहते हैं हम पुरे प्रदेश के लोगों के बीच केजरीवाल मॉडल लेकर जा रहे हैं और जनता को बता रहे हैं. जाहिर है आप पूरी ताकत के साथ उत्तर प्रदेश के चुनवों के लिए प्रवेश कर चुकी है और जनता को अपने पाले में करने के लिए ताकत लगा रही है.

भारती ने कहा मैं सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा

सोमनाथ भारती ने रायबरेली मामले पर सफाई देते हुए कहा कि जब मैं निकल रहा हूं अपने कमरे से और वो (रायबरेली पुलिस) रोकना चाहते हैं और मैं पूछ रहा हूं कारण क्या है? सीआरपीसी में, आईपीसी में, कन्सिट्युशन ऑफ इंडिया में दिखाए कहां लिखा है कि, आप मुझे इस तरह से रोक सकते हैं.

कोई आर्डर हो, कोई जज साहब का आर्डर हो, कोई बड़े अधिकारी का आर्डर हो, आपने 144 लगा रखी हो, तो बताइए. उन्होंने कहा कि मुझे पुलिस ने सरकार ने इशारे पर रोका है. इस मामले को लेकर मैं सुप्रीम कोर्ट का रुख करूंगा.

Leave a Comment