- कंगना के साथ काम करने पर निर्देशक का बड़ा बयान, बोले- यह मेरे करियर की सबसे बड़ी गलती थी क्योंकि..
- रवीना टंडन ने पर्सनल लाइफ पर किया चौं'काने वाला खुलासा, कहा- ‘लोकल ट्रेन में मेरे साथ..
- फिल्म के सेट से ली'क हो गई रणबीर और श्रद्धा कपूर की फोटो, लुक्स देख लोग दीवाने हो गए..
- फिल्में न चलने पर अब क्या राजनीति में शामिल होंगे अक्षय? जाने अभिनेता ने इस चर्चा पर क्या कहा..
- अब 'राम मंदिर' पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने का हुआ ऐलान, जाने कौन बना रहा और हीरो कौन होगा..
बेहद आलीशान बंगले में रहती हैं सोनाक्षी, मोबाईल की तरह फिंगर प्रिंट से खुलते हैं गेट..देखें

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अपने फैशन सेन्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. सोनाक्षी इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं. यही नहीं वह आलीशान जिंदगी जीने के लिए भी जानी जाती हैं. मशहूर अभिनेता शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी मुंबई में रहती हैं जहां उनका आलीशान घर है. इस घर में उन्होंने अपनी पसंद की हर एक चीज लगा रखी है.
वैसे तो कई सेलिब्रिटीज के घर और बंगले बेहद आलीशान होते हैं. लेकिन कई के बंगलों की चर्चा ज्यादा होती है. इसी बीच सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपने घर का हॉउस टूर कराया है.

सोनाक्षी ने अपने बंगले की सारी खासियत बताई और दिखाई. यही नहीं उन्होंने बताया कि कैसे घर में ही वह ज्यादातर समय व्यतीत करती हैं और कैसे उन्होंने अपने बंगले को सजा रखा है.
सोनाक्षी के घर का नाम भी बेहद खास है जो लोगों का ध्यान खींचता है. उनके बंगले का नाम ‘रामायण’ है. बता दें कि सोनाक्षी एक शानदार और प्रोफेशनल आर्टिस्ट भी हैं जिनकी पेंटिंग दुनिया भर में पहचानी जाती हैं. उन्होंने अपने बंगले में लगी कई पेंटिंग्स के बार में भी बताया.

वहीं सोनाक्षी ने अपने आलीशान घर की झलक भी दिखाई जिसमे कई चीजें ऑटोमेटिक फंक्शन से काम करती हैं.वह ज्यादातर अपना समय घर के अंदर ही व्यतीत हैं. यह सोना ने एक यूट्यूब चैनल Brut के साथ बातचीत में बताई और दिखाई.
जाहिर है हर किसी को अपना घर सजाने का मन करता है, ऐसे में अब सेलिब्रिटी हैं तो वो हर चीज बेहद खास रखते हैं.

तो सोनाक्षी ने भी अपने घर में ही स्विमिंग पूल, गेम जोन और जिम का पूरा सेट बना रखा है, वह डांस करती हैं, योग करती हैं और फिर राइडिंग भी करती नजर आती हैं.
इसके अलावा सोनाक्षी के घर में दो डॉगी भी हैं, सोनाक्षी के घर के एंट्रेस ही बेहद खास है. इसमें घुसते समय आपको फिंगर प्रिंट की जरुरत पड़ती है. जी हां सोनाक्षी के बंगले का एंट्रेस बेहद खास और सुरक्षा के लहजे से हाइटेक है.

इसके अलावा जैसे ही आप अंदर घुसेंगे तो फिर आपको एक लिफ्ट मिलेगी जिसके जरिये घर के कमरों में जाया जाता है.
सोनाक्षी का घर एक बड़ा सा अपर्टमेंट है जिसमे बेसमेंट में पार्किंग है. इसके बाद लिफ्ट के जरिये ऊपर जाया जाता है. इन लिफ्ट में भी सोनाक्षी के फिंगर प्रिंट है जिसके बिना लिफ्ट चलती नहीं.

सोनाक्षी ने इस हॉउस टूर में अपने घर का लगभग हर हिस्सा दिखाया और बताया. उन्होंने बताया कि, कैसे घर और कमरों की दीवारों को पेंटिंग से सजाया गया है.
यह पेंटिंग खुद सोनाक्षी द्वारा ही बनाई गई है. इसमें से कई तो इंटरनेशनल लेवल पर चर्चित हैं. वहीं सोनाक्षी ने पढ़ने और पेंटिंग बनाने के लये एक अलग रूम बना रखा है.

इसके अलावा गेम जोन से लेकर जिमिंग एरिया और पूल सब कुछ है. उन्होंने बताया कि इसलिए ही वह घर पर ही ज्यादातर रहती है और पार्टी भी घर के ऊपर टेरेस पर कर लेती हैं.
बात करें सोनाक्षी के फ़िल्मी करियर की तो लोग रज्जो उनको वाले किरदार से सबसे ज्यादा पसंद करने लगे थे.

सलमान खान के साथ उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘दबं’ग’ की थी जिससे उनको एक बड़ी पहचान मिल गई थी. इसके बाद उन्होंने कई फ़िल्में की जिसमे कई हि’ट रही कई फ्लॉप.
फिल्मों के अलावा सोनाक्षी एक बिजनेवीमेन भी हैं. उनके अपने खुद के कई ब्रांड्स हैं. वह कई इंटरनेशनल ब्रैंड का विज्ञापन भी करती हैं, इसके अलावा वह खुद का भी फैशन ब्रांड चलाती हैं.
घर के अंदर अंदर का नजारा यहां देखें: