बॉलीवुड की द’बं’ग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अपने स्टाइल और फैशन की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. वैसे तो उन्होंने अपने करियर में कई फ़िल्में की हैं लेकिन बहुत कम ही सफल हुई हैं. हालांकि सोनाक्षी फिल्म के साथ ही एक बिजनेस वोमेन भी हैं और उनका Mind बिजनेस वाला भी है.
इसके अलावा सोनाक्षी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देती हैं. हाल ही में सोनाक्षी ने खुलासा करते हुए बताया कि असल में वह एकिटंग करना ही नहीं चाहती थीं.

जी हां सोनाक्षी ने हाल ही में अपने एक्टिंग करियर का बड़ा सीक्रेट रिवी’ल किया है. उन्होंने बताया कि असल में उनकी दिलचस्प एकिटंग में थी ही नहीं, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि वह इसमें ही आगे बढ़ गईं.
गौरतलब है कि सोनाक्षी को लोग रज्जो वाले किरदार से सबसे ज्यादा पसंद करने लगे थे. सलमान खान के साथ उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘दबं’ग’ की थी जिससे उनको एक बड़ी पहचान मिल गई थी.

इसके बाद सोनाक्षी ने अक्षय, संजू बाबा, रणवीर सिंह, जॉन अब्राहम, अजय देवगन जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ फ़िल्में की. हालांकि इनमे से उनकी कई फिल्में फ्लॉप साबित हुई. लेकिन सोनाक्षी ने अपना फ़िल्मी करियर जारी रखा.
सोनाक्षी की सबसे पॉपुलर और सुपरहिट फिल्मों में ‘दबं’ग’ राउ’डी राठौर, बॉस, एक्शन जैक्शन, फ़ोर्स, Holiday जैसे कुछ नाम शामिल हैं.

लेकिन इसके अलावा उनकी ‘अकीरा, लु’टेरा, नूर, जोकर कई फ्लॉप भी रहीं. हालांकि सोना एक बड़े स्टार शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं तो उनकी पॉपुलेरिटी में कोई कमी नहीं आई.
साथ ही वह अपने फैशन सेन्स की वजह से दुनिया भर में चर्चा में रहती हैं. वह कई इंटरनेशनल ब्रैंड का विज्ञापन भी करती हैं, इसके अलावा वह खुद का भी फैशन ब्रांड चलाती हैं.

साथ ही सोनाक्षी एक सफल बिजनेवीमेन भी हैं. इसके अलावा उनके अंदर कई और टैलेंट हैं जो अब उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया.
दरअसल हाल ही में सोनाक्षी ने Brut नाम के एक डिजिटल चैनल संग बातचीत में अपने करियर, बंगले और अन्य टैलेंट के बारे में बताया. सोनाक्षी ने इस दौरान बताया कि असल में उनका मन एक्टिंग में था ही नहीं.

लेकिन मेरी दिलचस्पी तो स्पोर्ट्स और आर्ट में ज्यादा थी. हालांकि एक दिन ऐसा ही कुछ हुआ और मुझे फिल्म मिली इसके बाद मैं इसको भी करियर के रूप में देखने लगी.
सोनाक्षी बताती हैं कि उन्होंने लंबे समय तक वॉली बॉल, फुटबॉल और बास्केट बॉल खेला है. वह स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी रखती हैं और आज भी धा’क’ड़ अंदाज में खेलती हैं.

इसके साथ ही सोनाक्षी को एड’वें’चर काफी पसंद है. वह बु’लेट और अन्य हेवी स्पोर्ट्स बाइक भी चलाती नजर आती हैं.
बता दें कि सोनाक्षी एक शानदार और प्रोफेशनल आर्टिस्ट भी हैं जिनकी पेंटिंग दुनिया भर में पहचानी जाती हैं. उन्होंने अपने बंगले में लगी कई पेंटिंग्स के बार में भी बताया.

वहीं सोनाक्षी ने अपने आलीशान घर की झलक भी दिखाई जिसमे कई चीजें ऑटोमेटिक फंक्शन से काम करती हैं.वह ज्यादातर अपना समय घर के अंदर ही व्यतीत हैं.

घर में ही सोनाक्षी ने स्विमिंग पूल, गेम जोन और जिम का पूरा सेट बना रखा है, वह डांस करती हैं, योग करती हैं और फिर राइडिंग भी करती नजर आती हैं.
जाहिर है सोनाक्षी को बाइक चलाते हुए कई बार देखा गया है. उनकी आने वाली एक वेब सीरीज में भी वह एक पुलिस अफसर की भूमिका निभा रही हैं जिसमे उन्होंने Bike चलाया है.