फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े और मशहूर परिवार में खुशी की लहर आई है. जी हां यह खुशी के एक नन्हे मेहमान के आने की जिसकी जानकारी खुद सोनम कपूर ने अपने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिये दी है. जाहिर है सोनम ने अपने फैन्स के साथ इससे पहले भी मां बनने पर ख़ुशी जाहिर की थी. वहीं अब जब उनके घर में नन्हा मेहमान आ गया है तो इस ख़ुशी को वह भला फैन्स के साथ कैसे शेयर नहीं करती.
अब कपूर खानदान में इतनी बड़ी खुशखबरी आने से हर कोई खुशी जाहिर कर रहा. वहीं फैन्स सोनम के बेबी की फोटो देखने के लिए काफी बेताब हैं और सोशल मीडिया पर बधाई देते नजर आ रहे हैं.

वहीं सोशल मीडिया पर बेबी की फोटो भी वायरल हो रही है जिसको देखकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे. बता दें कि इस खुशखबरी को सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने सोशल मीडिया के जरिये दी है.
स्टार ने अपने इंस्ट्राग्राम पर एक स्टेटमेंट शेयर किया है. इसमें लिखा है- 20.08.2022 को हमने अपने खूबसूरत बच्चे का स्वागत किया। सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद, जिन्होंने इस जर्नी में हमारा साथ दिया.

लेटर में आगे लिखा है- यह केवल शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारा जीवन हमेशा के लिए बदल गया है. अब इस पोस्ट पर फैन्स उनको जमकर बधाई दे रहे हैं और खुशी जाहिर कर रहे.
जाहिर है सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने 8 मई 2018 को शादी की थी. इस शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स समेत सोनम के फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे. वहीं इस साल के शुरुआत में कपल ने अपनी प्रे’ग्नें’सी की अनाउंसमेंट की थी.
इसके बाद से सोनम के कई फोटोज सामने आये जो हर तरफ़ चर्चा में बने रहे. प्रे’ग्नें’सी अनाउंस करते समय कपल ने फोटो शेयर कर लिखा था, ‘हम चार हाथों से तुम्हें पालने के लिए अपना बेस्ट देंगे, दो दिल.. जो आपके साथ हर कदम पर, एक सुर में ध’ड़’के’गा,..
एक परिवार, जो आपको प्यार और सपोर्ट देगा. हम तुम्हारा स्वागत करने को बे’चै’न हैं।’ इसके बाद सोनम ने कुछ फोटो शू’ट भी कराये थे जो काफी चर्चा में रहे थे.