शहीन बाग़ मामले को लेकर सोनम कपूर का फूटा गुस्सा, कहा-बांटने वाली राजनीती बंद करो..

देश भर में CAA और NRC को लेकर अब भी कुछ लोग विरोध जता रहे हैं. आम लोगों से लेकर फिल्म स्टार्स भी इसमें शामिल हैं और देश के अलग-अलग शहरों में हो रहे इस प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस कड़ी में अब सोनम कपूर (Sonam kapoor over Sahaheen bagh) ने भी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बड़ा बयान दिया है.

दरअसल सोनम ने दिल्ली के शाहीन बाग़ में पिछले लंबे समय से महिलाओं द्वारा प्रदर्शन किये जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. सोनम ने गुस्सा दिखाते हुए मोदी सरकार पर अप्रत्याशित तौर पर निशाना साधा है.

सोनम ने कहा-भारत में ऐसा होगा मैंने कभी सोचा नहीं था

पीछले काफी समय से राजधानी दिल्ली में CAA और NRC को लेकर हंगामा देखने को मिल रहा है. जाहिर है इस विरोध में आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड स्टार्स भी साथ दे रहे हैं. वहीं दिल्ली के शाहीन बाग़ में पिछले लंबे समय से महिलायें धरना दे रही हैं, इसको लेकर हर कोई अपनी प्रतिक्रया दे रहा है.

वहीं अब इस मसले पर अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam kapoor over Shaheen bagh) ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोनम ने ट्वीट कर लिखा- ‘यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैंने कभी सोचा तक नहीं था कि ऐसा भारत में होगा. बांटने वाली यह खतरनाक राजनीति बंद होनी चाहिए. यह घृणा को बढ़ावा दे रही है. अगर आप हिंदू धर्म को मानते हैं तो समझिए कि यह मजहब कर्म और धर्म का है और यह दोनों में से कुछ नहीं है.’

Leave a Comment