मुंबई से दरभंगा पहुंची प्रवासी महिला ने दिया बच्चे को जन्म, नाम रखा सोनू सूद..

दिन रात मजदूरों की सेवा में लगे अभिनेता सोनू सूद (Sonu help Migrants) हर किसी के दिलों में घर कर गए हैं. लोग उनको इंसान के रूप में फरिश्ता बता रहे हैं. आम लोगों से लेकर बड़े राजनेता और मंत्री तक सोनू की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. इसी बीच अब एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है. दरअसल मुंबई से दरभंगा पहुंची एक गर्भवती महिला ने बच्चे (baby named Sonu Sood) को जन्म दिया और उसका नाम सोनू सूद रख दिया।

महिला ने अपने बच्चे का नाम रखा सोनू सूद

इन दिनों अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) मजदूरों के लिए मसीहा बनकर दिन रात उनकी सेवा में लगे हुए हैं. मुंबई में फंसे प्रवासियों (Sonu help Migrants) को वो अपने पैसों से बुक की गई बसों सभी को घर भेजने का काम कर रहे हैं.

इसी बीच एक खबर आई जहां एक महिला ने अपने बच्चे का नाम (baby named Sonu Sood) सोनू सूद रखा दिया। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर एक महिला की कहानी साझा की है. बताया गया है कि महिला को मुंबई से दरभंगा जाना था. वो महिला उस समय गर्भवती थी. अब ऐसी परिस्थिति में सोनू सूद ने आगे आकर उस महिला की मदद की. सोनू की पहल के चलते वो महिला मुंबई से दरभंगा पहुंच गई. अब उस महिला ने अपने बच्चे का नाम ही सोनू सूद रख दिया है. यूजर ट्वीट कर तारीफ करते हैं- काम बोलता है, और उस काम की इज्जत होती है, बाद में उस इज्जत को नाम दिया जाता है. वहीं अब यह ट्वीट हर तरफ चर्चा में बना हुआ है और लोग फिर सोनू सूद की सराहना और तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं.

सोनू बोले-यह मेरे लिए सबसे बड़ा अवार्ड है

यही नहीं सोनू ने भी उस व्यक्ति का जवाब देते हुए अपनी ख़ुशी जाहिर की है. सोनू ने जवाब देते हुए लिखा- यह मेरा सबसे बड़ा अवार्ड.’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ये पहली बार नहीं है कि किसी फैन ने सोनू सूद के लिए इस अंदाज में शुक्रिया अदा किया हो. सोनू जिस स्तर पर इस समय मदद (Sonu help Migrants) कर रहे हैं, उन्हें हजारों लोग ना सिर्फ दुआएं दे रहे हैं. बल्कि सोशल मीडिया पर एक्टर की तारीफ भी कर रहे हैं. हाल ही में यह खबर भी आई थी कि, बिहार के एक शहर में सोनू की मूर्ति बनवाने की मांग भी उठी थी. इसके साथ ही लोग उन्हें पद्म भूषण और अन्य सम्मान देने की मांग भी कर रहे हैं.

Leave a Comment