सुशांत के नि’धन के बाद से एक एक करके कई फिल्म स्टार्स अपनी बात खुलकर रख रहे हैं. वहीं कंगना भी पिछले कुछ दिन से वह फिल्म इंडसट्री के कुछ लोगों पर अपना गु’स्सा रही हैं. इसमें महेश भट्ट, करण जौहर समेत अन्य शामिल हैं. तो अब कंगना के समर्थन में सोनू निगम (Sonu Nigam support Kangana) भी आ गए हैं और उन्होंने कंगना की जमकर तारीफ़ की है.
कंगना के समर्थन में उतरे सोनू निगम
गौरतलब है कि, बीते दिन कंगना ने महेश भट्ट पर गंभी’र आरो’प लगाए थे. साथ ही सुशांत मामले को लेकर भी उन्होंने महेश भट्ट को नि’शाने पर लिया था. ऐसे में कंगना अब अकेली नहीं हैं. महेश भट्ट के खि’लाफ कंगना के साथ बॉलीवुड के ही मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu nigam Support Kangana) भी आ गए हैं। उन्होंने कंगना के महेश भट्ट पर लगाए गए आरो’पों को समर्थन किया है और कहा है कि हो सकता है ऐसा हो. क्योंकि कोई किसी के खि’लाफ कोई बेवजह कुछ नहीं बोलता है।
सोनू ने जमकर की कंगना की तारीफ़
बता दें इसके अलावा सोनू ने कंगना के तारीफ (Sonu Nigam praise Kangana ranaut) करते हुए कहा है कि कंगना बहुत ही ‘क्लेरिटी ऑफ माइंड’ हैं। अगर वह बोल रही हैं तो सच ही बोल रही होंगी। कोई बेवजह तो किसी के खि’लाफ इतनी बड़ी कहानी नहीं बनाएगा। मै उनकी बात से सहमत हूं। वहीं अब सोनू का यह बयान (Sonu Nigam Support Kangana) काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग भी इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इससे पहले केआरके ने भी कंगना को बॉलीवुड की झांसी की रानी बताया था.
कंगना ने भी लगाया था महेश पर गं’भीर आरोप
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना सबसे ज्यादा मुखर होकर कई बड़ी हस्तियों को ख’री-खो’टी सुना रही है। हाल में कंगना ने फिल्म डायरेक्टर मुकेश भट्ट पर गं’भी’र आरोप लगाते हुए कहा था कि एक बार उनकी फिल्म के लिए मना करने पर उन्होंने उनकी तरह अपनी चप्प’ल फें’की थी। तो अब सोनू निगम भी साथ आ गए हैं। उन्होंने कंगना के महेश भट्ट पर लगाए गए आरो’पों को समर्थन किया है और कहा है कि हो सकता है ऐसा हो क्योंकि कोई किसी के खि’लाफ बेवजह कुछ नहीं बोलता है।