सोनू सूद की बहन मालविका को मिल रहा जनता का भारी समर्थन, मोगा में गूंज रहा एक ही नाम..

गरीबों के मसीहा सोनू सूद इन दिनों अपने गृह जिले मोगा में हैं. वह जनता से मिलकर उनकी समस्या और परेशानी को समझ रहे हैं. साथ ही वह अपनी बहन मालविका के साथ जान संपर्क और रोड शो में भी नजर आ रहे.

जाहिर है मालविका इस बार चुनावी मैदान में भी हैं और उनको काफी भारी समर्थन जनता का मिलता नजर आ रहा है.

सोनू की तरह समाज सेवा का कार्य करती हैं मालविका सूद

आपको बता दें कि, सोनू की बहन मालविका एक समाजवसेवी और टीचर हैं. वह अपने जिले में गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के साथ ही जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद का प्रयास करती हैं.

अब वह कांग्रेस की टिकट से चुनावी मैदान में हैं. हालांकि मालविका मोगा जिले में एक जाना माना नाम हैं, क्योंकि वह लम्बे समय से जनता की सेवा का काम कर रही हैं. लोगों की परेशानी को दूर करने के साथ ही जरूरतमंदों को मदद पहुंचाती हैं.

मालविका सूद ने ज्वाइन की कांग्रेस

वहीं अब वह राजनीतिक पारी शुरू करने के साथ जनता की बड़े स्तर पर मदद करने के लिए तैयार हैं. वहीं सोनू का भी उनके साथ प्रचार करना और जनता के बीच जाने से उनकी जीत तो निश्चित लग रही है.

सोशल मीडया पर भी उनको काफी स्पोर्ट मिल रहा है और लोग कह रहे कि, मालविका दीदी की जीत ऐतहासिक होगी.

मालविका सूद को मिल रहा जनता का भारी जन समर्थन

गौरतलब है कि, मालविका एक समाजसेविका हैं और लम्बे समय से अपने गृह जिले में सेवा और मदद का कार्य कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने रोड शो और जन सम्पर्क कर जनता से मिली। इस दौरान उनके साथ सोनू सूद भी थे.

फोटोज में आप देख सकते हैं कि, किस तरह से जनता का प्यार और समर्थन मालविका को मिल रहा है.

मालविका सूद को मिल रहा जनता का भारी जन समर्थन

मालविका इस दौरान के ऊपर खड़ी नजर आ रही हैं और बगल में सोनू भी गेट पर खड़े हैं. चारों तरफ अगल बगल जन सै’ला’ब नजर आ रहा है जो जिंदाबाद के नारे लगाते दिखाई दे रहा.

बता दें कि, सोनू बहन मालविका के साथ लगातार जनता के बीच जा रहे हैं. हाल ही में मालविका रिक्शा चलाते हुए नजर आई थीं.

सोनू सूद ने बहन के लिए किया प्रचार

वहीं सोनू भी ट्रैक्टर में बैठकर लोगों से मिलते दिखाई दिए थे. जाहिर है सोनू को देश का हर एक नागरिक दिल से प्यार करने लगा है और उनकी सेवा भाव को देखकर अपना मसीहा बना चुका है.

Malvika sood Road show in Moga

बड़े बड़े लोग भी सोनू के कार्य को देखकर उनकी प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाए हैं. सोनू की तरह उनकी बहन मालविका को भी मोगा की जनता ने सर आंखों पर बैठा रखा है.

Leave a Comment