सोनू की सरकार से अपील- उन बच्चों को फ्री में दी जाये शिक्षा जिनके परिजनों की कोरोना से गई जान

गरीबों के मसीहा बन चुके अभिनेता सोनू सूद की नेक पहल जारी है. देश के लोग उनको असली हीरो और सुपर हीरो बता रहे हैं. वह एक बार फिर कोरोना के इस सं’क’ट का’ल में लोगों की मदद के लिए दिन रात लगे हुए हैं. सोनू लोगों को बेड दिलवाने से लेकर उनके खाने तक का इंतजाम कर रहे हैं. अब सोनू सूद (Sonu Sood Appeal to Government) ने सरकार से ऐसे बच्चों की मदद करने की अपील की है जिन्होंने इस महा’मा’री में अपने माता-पिता को खो दिया.

गौरतलब है कि, सोनू पिछले एक साल से लगातार अभी तक हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं. बेड दिलवाने से लेकर, दवाई और भोजन से लेकर रोजगार तक सोनू देश के लोगों के लिए सब कुछ कर रहे हैं.

इस बीच अब उन्होंने सरकार से एक खास अपील की है. सोनू सूद ने कहा, कई लोगों ने अपने करीबियों को खो दिया है और कई मामले तो ऐसे हैं जहां 10 या 12 साल के बच्चों ने अपने पैरेंट्स को खो दिया है.

कोरोना होने के बाद भी मदद रहे सोनू सूद
Image Credit: Google

सोनू कहते हैं कि, अब ऐसे बच्चों का भविष्य हमारे समाज की सबसे बड़ी चिं’ता है. सोनू ने इसके साथ उन लोगों से मदद की गुहार भी लगाई है जो ऐसे बच्चों की मदद करने में सक्षम हैं. इसके साथ एक्टर ने राज्य और केंद्र सरकार से ऐसे बच्चों की एजुकेशन फ्री करने के लिए कहा है. अब देखना होगा कि, आखिर सोनू की इस अपील पर क्या सरकार अमल करती है या नहीं।

सोनू (Sonu Sood Appeal to Government) ने वीडियो शेयर कर कहा, ‘मैं केंद्र और राज्य सरकार के गुजारिश करता हूं कि ऐसे बच्चें के लिए, वे जहां भी पढ़ना चाहें उन्होंने मुफ्त में इसका लाभ मिलना चाहिए. सभी बच्चे जिनके माता-पिता को कोविड-19 ने उनसे छी’न लिया है. ऐसे बच्चों की शिक्षा स्कूल से कॉलेज तक भले ही वे प्राइवेट संस्थानों में पढ़ना चाहते हों, बिल्कुल मुफ्त होनी चाहिए.’

सोनू का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/SonuSood/status/1387672771488935942

सोनू ने कहा कि कई परिवारों ने अपना रोटी कमाने वाला ही खो दिया है. इसलिए एक ऐसा सिस्टम होना चाहिए जिससे उनकी मदद की जा सके. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ये हर उस व्यक्ति के लिए साथ आने का समय है जिन्होंने अपने करीबी को इसमें खो दिया है.’

गौरतलब है कि पिछले साल जब से कोरोना ने देश में दस्तक दी है. तब से सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. पिछले साल उन्होंने प्रवासी मजदूरों के घर जाने की व्यवस्था की थी. इसके बाद वह उन सभी को रोजगार मुहैया कराने के लिए भी मुहीम चला रहे हैं. वहीं अब वह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने, दवाई दिलवाने और ऑक्सीजन दिलवाने में मदद कर रहे हैं.

Leave a Comment