अभिनेता सोनू सूद (Sonu sood) लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. एक तरफ जहां वह रोजाना लॉक डाउन से परेशान 25 हजार मजदूरों को खाना खिला रहे हैं. तो वहीं अब उन्होंने मुंबई में फंसे मजदूरों को उनके गृह जनपद भेजने के लिए अपने पैसों से कई बसें बुक की. इसके जरिये उन सभी मजदूरों (Sonu sood arrange Buses for workers) को उनके घर के लिए रवाना किया गया.
यही नहीं सोनू खुद सभी मजदूरों को बसों में बैठाने भी पहुंचे और फिर सभी को विदा कर गुड बाय किया। वहीं अब सोनू की इस पहल की हर कोई प्रशंसा कर रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ़ की जा रही है.
8 लाख रुपये खर्च कर 350 मजदूरों को बस से भेजा घर
जी हां लॉक डाउन के बाद से बॉलीवुड स्टार्स मुंबई में फंसे मजदूरों की मदद कर रहे हैं. सलमान खान से लेकर संजू बाबा और सोनू सूद (Sonu sood) से लेकर ऋतिक रोशन हर कोई अपने-अपने हिसाब से जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का काम कर रहा है. वहीं सोनू सूद तो लगातार जरूरतमंदों और प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए दिन रात लगे हुए हैं. रोजाना 25 हजार मजदूरों को खाना खिलाने के साथ ही मेडिकल टीम के लिए अपना होटल देने तक मदद के लिए वह कदम बढ़ा रहे हैं.
वहीं अब सोनू सूद (Sonu sood Arrange Buses for Workers) ने एक और अच्छी पहल की और अपने पैसों से 10 बसों का इंतजाम किया। इन बसों से मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद के लिए रवाना किया गया. सोनू कहते हैं कि, इस संकट के समय में हर व्यक्ति को उसके परिजनों के पास रहने का हक है. वह बेचारे यहां लॉक डाउन में मुसिबतों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में सरकार से परमिशन लेने के बाद सभी को बसों से रवाना किया गया.
बसों से मजदूरों को रवाना करते सोनू, वीडियो देखने के लिए क्लिक करें: https://twitter.com/atulmohanhere/status/1259827641328140288
कर्नाटक के 350 मजदूरों को भेजा घर
बताया जा रहा है कि मुंबई के बांद्रा में यह मजदुर फंसे हए थे. इसकी जानकारी होने के बाद सोनू ने महाराष्ट्र सरकार और कर्नाटक सरकार से परमिशन ली. इसके बाद अपने पैसों से 10 बसें बुक कर मुंबई में फंसे करीब 350 मजदूरों को उनके घर के लिए रवाना किया। इस पहल के बाद प्रशंसा करने वालों की बाढ़ सी आ गई है और हर कोई उनकी सराहना कर रहा है.