केरल में फंसी थीं 177 महिला मजदूर, सोनू सूद ने फ्लाइट से सभी को भेजा घर

अभिनेता सोनू सूद लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इस कड़ी में अब सोनू ने एक कदम आगे बढ़ते हुए केरल में फंसी ओडिशा की कुछ महिला मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए फ्लाइट (Sonu sood Book Flight for Womens) का बंदोबस्त कर दिया. जी हां बताया जा रहा है कि केरल में 177 महिलायें काफी दिनों से फंसी थीं जिसके बाद सोनू ने इन महिलाओं को उनके घर पहुंचाने के लिए फ्लाइट का इंतजाम किया है.

वहीं अब उनकी द्वारा चलाई जा रही मुहीम से एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने बड़ी पहल की है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. जाहिर है उनकी मुहीम की विधायक से लेकर सांसद और मुख्यमंत्री तक हर कोई उनकी तारीफ कर चुका है.

केरल में फंसी महिला मजदूरों को घर भेजने के लिए सोनू ने बुक की फ्लाइट

जी हां ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता सोनू ने होनी मुहीम में मदद करते हुए एक कदम आगे बढ़ाया है. अभी तक वह जहां लोगों को बसों से घर भेज रहे थे. इसी बीच अब केरल में फंसी ओडिसा की 177 महिलाओं की मदद करने के लिए फ्लाइट (Sonu sood Book Flight for Womens) बुक कर दी. बताया जा रहा है कि, सोनू ने इन महिलाओं से वादा किया था कि वह उनको घर भेजेंगे। इसके बाद सोनू ने इन महिलाओं के लिए फ्लाइट बुक की और सभी को उनके गृह राज्य ओड़िशा पहुंचा दिया.

Sonu arrange Flight for Women Migrants

सोनू ने हर एक प्रवासी को घर भेजने का लिया है प्रण

सोनू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि, वह अब तक 12 हजार मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुके हैं. वहीं यह पूछे जाने पर कि, आप कब तक इस तरह से मदद करेंगे और क्या लक्ष्य है आपका कि कितने लोगों को घर पहुंचाएंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए सोनू ने कहा कि, वह जब तक सड़क पर ही रहेंगे जब तक आखिरी प्रवासी को उसके घर नहीं पहुंचा देते। वह कहते हैं कि, यह लोग देश की शान हैं और इनको मुसीबत में हम कैसे देख सकते हैं. ऐसे में मैं हर प्रवासी को उसके घर तक पहुंचाने का काम करूंगा।

Leave a Comment