अभिनेता सोनू सूद (Sonu sood) वो शख्स हैं जिन्होंने हजारों मजदूरों के चेहरे पर ख़ुशी ला दी है. उन्होंने खुद से यह वादा किया है कि, जब तक वह हर प्रवासी (Sonu sood Helping Migrants) को उसके घर तक नहीं पहुंचा देंगे तब तक वह रुकेंगे नहीं। अपनी मुहीम को जारी रखते हुए सोनू लोगों को अब जहाज से भी बैठकर रवाना कर रहे हैं. इस पहल से तो हर कोई हैरान हो गया है. वहीं प्रवासी मजदूर उन्होंने असली हीरो, सुपर हीरो बता रहे हैं. इसी बीच अब उनके बैनर (Sonu sood Banners in Odisha) भी ओडिशा में लगवा दिए गए हैं.
जी हां सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सोनू को टैग करते हुए एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में सोनू का एक बड़ा सा बैनर नजर आ रहा है और इस बैनर में बड़ा बड़ा लिखा हुआ है सोनू सूद कोरोना वारियर किंग।
सोनू को बताया कोरोना वारियर किंग
जी हां सोनू सूद जिस तरह से लोगों की सेवा में दिन रात लगे हुए हैं उससे वह हर किसी के दिलों में घर कर गए हैं. लोग उनको अपने-अपने अंदाज में सम्मान दे रहे हैं. इस कड़ी में अब ओडिशा से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जहां सोनू के बड़े -बड़े बैनर (Sonu sood Banners in Odisha) लगवा दिया गए हैं.
यह फोटो एक प्रासाना कुमार नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर की है. इस फोटो के साथ ही उस व्यक्ति ने सोनू को टैग करने के साथ ही सीएम को भी टैग किया हुआ है. खास बात है कि, इस बैनर में सोनू को एक बड़ी उपाधि देते हुए उनको कोरोना वारियर किंग (Sonu sood a Corona Wa’rrior King) बताया गया है. वहीं अब यह फोटो हर तरफ छाई हुई है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.