जरूरतमंदों और गरीबों के लिए दिन रात सेवा कर दुनिया भर में छा जाने वाले सोनू सूद आज लोगों के दिलों में घर कर चुके हैं. सोनू सूद ने सेवा का जो कार्य शुरू किया था वह निरंतर आज भी जारी है. 2 साल से लगातार जारी इस सेवा की पहल ने सोनू को गरीबों का मसीहा बना दिया है. आम जनता उनको भगवान की तरह पूजने लगी है. जी हां ऐसे कई मामले देखने को मिल चुके हैं.
इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया पर एक और फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमे सोनू को भगवान के मंदिर में जगह दी है. फोटो में दो बच्चे नजर आ रहे हैं जो सोनू के सामने हाथ जोड़कर खड़े प्राथना करते दिख रहे.
गौरतलब है कि, जिस तरह से सोनू ने कोरोना का’ल में जरूरतमंदों की मदद के लिए नेक पहल शुरू की थी. उसने सोनू को आज देश के हर नागरिक के दिल में जगह बना दी है.
लोगों ने सोनू को मसीहा, सुयपरहीरो और न जान कौन कौन सी उपाधि दे दी. आज भी सोनू के घर के बाहर जरूरतमंद लोगों की लाइन लगी रहती है और दिलचस्प बात यह है कि कोई भी वहां से निराश होकर नहीं लौटता है.
आम जनता में सोनू एक भरोसे का नाम बन चुके हैं जो लोगों की परेशानी में हर संभव मदद का प्रयास करते हैं.
बच्चों को पढ़ाने से लेकर कोचिंग क्लास और मेडिकल तक की सुविधा प्रदान कर रहे हैं. सोनू अपने फाउंडेशन के जरिये देश भर के लोगों तक हर तरह की मदद काने का प्रयास करते हैं.
सोनू की इसी सेवा भाव के कार्य को देखकर लोग उनको भगवान तक की उपाधि देने लगे हैं. इसी कड़ी में एक और दिलचस्प और बेहद खुबसुरत फोटो सामने आई है.
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में दो बच्चे पूजा करते नजर आ रहे हैं. घर के मंदिर में भगवान की फोटो के बीच सोनू सूद की फोटो भी रखी नजर आ रही है.
इसको शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है- लोगों का भगवान.. आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई जगह से ऐसे खूबसूरत फोटो देखने को मिली है.
कई शहरों में तो लोगों ने सोनू सूद का मंदिर तक स्थापित करवा दिया है. सोनू ने इन फोटोज और ऐसे मामलों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक बार कहा था कि आप लोग ऐसा न करें.
लेकिन लोगों का प्यार सोनू के लिए समय समय पर देखने को मिलता रहता है. कहीं कोई सोनू की फोटो पर दूध चढ़ाता नजर आता है. तो कोई पूजा करता हुआ दिखाई देता। इसी तरह से आज सोनू हर इंसना के दिल में घर कर गए हैं.