मजदूरों के मसीहा सोनू सूद (Sonu sood) को देश भर के लोगों से बेशुमार प्यार मिल रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं और इसी बीच यूजर ने उनको एक बड़ी जिम्मेदारी (Sonu sood fan) दिए जाने की बात कही. इसको सुनकर सोनू भी हैरान रह गए. जाहिर है सोनू पिछले काफी समय से देश के अलग-अलग शहरों में फं’से लोगों की मदद कर रहे हैं.
उन्होंने मजदूरों के लिए फ्लाइट तक बुक की. तो अब लोगों ने उन्हें सबसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने की बात कहते हुए कोरोना वै’क्सीन बनाने की बात कही.
अब समय आ गया है..सोनू को दी जाए कोरोना वै’क्सीन बनाने की जिम्मेदारी
गौरतलब है कि, सोनू सूद (Real Hero Sonu sood) ने पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से जरूरतमंद लोगों की मदद की है. उससे हर कोई उनका मु’रीद हो गया है. आम हो या खास हर कोई उनकी तारीफ़ करता नहीं थक रहा है. इसके साथ ही सोनू ट्विटर पर भी लोगों के ट्वीट पर तुरंत रिप्लाई करते हैं और उन तक मदद पहुंचाते हैं। इस बीच एक्टर के फैन ने सुझाव दिया है कि कोरोना के लिए वै’क्सीन बनाने की जिम्मेदारी सोनू सूद को देनी चाहिए।
वहीं फैन की इस प्रतिक्रिया पर सोनू ने भी अपना रिए’क्शन दिया है। यूजर ने लिखा, ”अब समय आ गया है जब कोरोना की वै’क्सीन बनाने का जिम्मा सोनू सूद को सौंप देना चाहिए।” इसके जवाब में सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा, ”इतनी बड़ी जिम्मेदारी मत दो भाई।” वहीं अब सोनू का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देता नजर आ रहा है.