मेडिकल फेलियर देख दुखी हुए सोनू, बोले- हम किस देश में जी रहे हैं, सरकार आज कुछ नहीं कर रही तो..

जरूरतमंद लोगों के मसीहा बन चुके सोनू सूद (Sonu Sood) दिन रात लोगों की मदद में लगे हैं. सोनू जी जान से लोगों को बेड, ऑक्सीजन और दवाइयां दिलाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. जहां एक साल पहले लॉक डाउन में सोनू ने लोगों को राशन, घर भेजना आदि कराया। तो वहीं अब कोरोना की दूसरी वेव में वह म’री’जों के लिए ऑक्सीजन बेड, दवा और अन्य जरूरतें पूरी करने में लगे हैं. लेकिन अब यह मसीहा भी काफी परेशान है और इस बात से दुखी है कि, वह लोगों की मदद नहीं कर पा रहा है.

दरअसल लोग सोशल मीडिया पर रोजाना सोनू सूद को टैग कर दवाई, अस्पताल, ऑक्सीजन आदि के लिए मदद मांग रहे हैं. लेकिन किसी भी शहर में बहुत ही मु’शि’कल से इन सब का इंतजाम हो पा रहा है. ऐसे में इस मेडिकल फेलियर और सरकार द्वारा इसपर कदम न उठाये जाने से सोनू परेशान नजर आ रहे हैं.

सुपरहीरो सोनू सूद बोले जो काम हो नहीं सकता वही करके दिखाना है
Image Credit: Google

जाहिर है सोनू (Sonu sood Gets Emotional) आज एक रियल हीरो और सुपर हीरो की तरह दिन रात काम कर रहे हैं. उनकी टीम देश के अलग-अलग शहरों में लोगों तक मदद मुहैया कराने का काम कर रहे हैं.

सोनू ने बरखा दत्त के साथ एक इंटरव्यू में अपनी बेब;सी जाहिर की है. सोनू कहते हैं- मैं बहुत दुखी और हेल्पलेस महसूस कर रहा हूं कि, लोगों की मदद नहीं कर पा रहा, लोग ऑक्सीजन की कमी से म’र रहे हैं. वो अपने परवार को क्या जवाब दे पाएंगे।

सोनू आगे कहते हैं कि, मेरे पास रोजाना हजारों फोन कॉल, मैसज और मेल्स आते हैं. लेकिन मैं उन सब तक मदद नहीं पहुंचा पा रहा हूं. इससे काफी दुखी हूं, लेकिन पूरा प्रयास कर रहा हूं कि, हर एक इंसान की जिंदगी बचा सकूं। सोनू ने केंद्र सरकार पर भी नाराजगी जाहिर कि और कहा कि, अगर आज सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. तो 4 महीने या 6 महीने बाद नियम बनाने और अस्पताल बनवाने से फर्क नहीं पड़ेगा। लोगों की जान आज जा रही है, आज ही हमें सब कुछ करना होगा।

सोनू का पूरा बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/BDUTT/status/1389158893385764865

सोनू इस दौरान बहुत ही भावुक नजर आये. वह कहते हैं मुझे तो समझ नहीं आ रहा है कि, हम किस देश में जी रहे हैं. लोगों की रोजाना जान जा रही है. लेकिन सब कोई इस बेब’सी को बस देख रहा है.

जाहिर है सोनू ने लगातार अपनी टीम के साथ हर जरूरतमंद की मदद करने में जुटे हुए हैं. दिल्ली से लेकर मुंबई और कर्नाटक से लेकर उत्तर प्रदेश तक. हर तरफ से लोग सोनू को टैग कर मदद की गुहार लगा रहे हैं. सोनू भी हर व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.

Leave a Comment