गरीबों के मसीहा बन चुके सोनू सूद द्वारा लोगों की मदद करने का सिलसिला आज भी जारी है. लॉक डाउन के समय जरूरतमंदों और मजदूरों की मदद करने के लिए सड़क पर उतरे सोनू (Sonu sood Helping Needy Peoples) ने अब देश भर के जरूरतमंद लोगों की सेवा और मदद करने का जिम्मा उठा लिया है. उन्होने अपना फॉउंडेशन स्थापित किया है जिसके जरिये वह देश भर में लोगों की मदद कर रहे हैं.
पढाई कराने से लेकर इलाज तक के लिए लोग उनसे मदद की गुहार लगाते हैं. ऐसे में अब सोनू ने कई शहरों में जरूरतमंद लोगों को रोजी रोटी कमाने के लिए ई रिक्शा (Sonu Give E Rickshaw to Needy) देना शुरू किया है.
कुछ दिनों पहले सोनू ने पंजाब के मोगा और बिहार के जरूरतमंद लोगों को ई रिक्शा बांटा था. तो वहीं अब सोनू ने अन्य शहर के लोगों को भी रिक्शा देना शुरू कर दिया है. जाहिर है सोनू ने अब लोगों की सेवा करना ही अपना लक्ष्य बना लिया है. लॉक डाउन में जिस तरह से सोनू ने लोगों की मदद की उसके बाद से तो वह गरीबों के मसीहा और भगवान बन चुके हैं.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/SonuSood/status/1378603408840515584
सोनू ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कई लोग सोनू का शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं और उन सभी के पास ई रिक्शा नजर आ रहा है. वीडियो में कई व्यक्ति ई रिक्शा मिलने पर ख़ुशी जाहिर करते दिख रहे हैं. लोग सोनू (Sonu Sood Give E rickshaw) का शुक्रिया अदा करते हुए कह रहे हैं कि, उन्होंने ई रिक्शा देकर उनका जीवन सुधार दिया और खाने कमाने के जरिया प्रदान किया।
वहीं सोनू ने इस वीडियो के साथ लिखा है- खुद कमाओ घर चलाओ। पंजाब और बिहार के बाद अब देश भर में ई रिक्शा जरूरतमंदों की रोज़ी रोटी का साधन बनेगी। मक़सद तो इंडिया को बनाना है। तो अब लोग सोनू के इस ट्वीट पर जमकर उनकी प्रशंसा कर रहे हैं उनको सच्चा सुपर हीरो बता रहे. जाहिर है सोनू द्वारा शुरू की गई इस पहल को एक साल से अधिक हो गया है.
इस दौरान सोनू ने कई राज्यों के लोगों की मदद की, पढाई से लेकर इलाज तक और लोगों के व्यापार चलाने और जॉब दिलवाने में भी मदद कर रहे हैं. सोनू ने बेरोजगार लोगों के लिए तो एक एप भी बनाया है जिसके माध्यम से सोनू रोजगार प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं.
जैसा की सोनू ने लिखा है कि, अब उन्होंने देश को बनाने का संकल्प लिया है. जिसकी बानगी हमें लगातार देखने को मिल रही है और वह हर जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं. वही लोग भी सोनू के प्रति अपना प्यार अपनी दुकान का नाम उनके नाम पर रखकर जता रहे हैं.