गरीबों के मसीहा बन चुके सोनू सूद आज भरोसे का नाम भी बन चुके हैं. पिछले करीब 3 साल से वह जनता की सेवा में दिन रात नेक पहल कर रहे हैं. यही वजह है कि वह आज लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं. सोनू जब भी कहीं पब्लिक प्लेस में जाते हैं तो उन्हें बेहद शानदार अंदाज में लोगों से प्यार मिलता है. अब इसी कड़ी में हाल ही में सोनू बिहार की राजधानी प’ट’ना पहुंचे.
जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस स्वागत के साथ ही उन्हें सबसे पसंदीदा व्यंजन भी खिलाया. गौरतलब है कि, सोनू लगातार जरूरतमंदों की मदद का कार्य कर रहे हैं.

देश के कोने कोने से लोग आज भी उन्हें घर के बाहर रोजाना मदद मांगने के लिए पहुंचते हैं. उधर हजारों लोग सोशल मीडिया के जरिये भी अपनी बात उन तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं.
लाखों करोड़ों लोगों के लिए भरोसे का नाम बन चुके सुपर हीरो सोनू सूद को अब देश भर से काफी प्यार मिलता है. उनके चाहने वाले एक झलक पाने को बेताब दिखते हैं. ऐसे में अब जब वह बिहार की राजधानी पहुंचे तो वहां उनका जोरदार अंदाज में स्वागत किया गया.

इस दौरान सोनू को देखने और उनके साथ एक फोटो लेने के लिए काफी अधिक संख्या में युवा पहुंचे. वहीं कई लोग अपने फेवरेट सितारे के लिए बिहार की मशहूर डि’श लि’ट्टी चो’खा लाए थे. इसके बाद सोनू ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया.
इसका स्वाद च’खा और जमकर तारीफ की. सोनू की इस यात्रा की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. तो उधर खुद अभिनेता ने भी अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बिहार की जनता का आभार जताया है. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में एक्टर को लि’ट्टी चो’खा का स्वाद लेते हुए देखा जा सकता है. सोनू ने कार के सन रूफ से बाहर निकलकर हाथ में थाली पकड़कर इस मशहूर डि’श का स्वाद लिया. सुरक्षा के लिहाज से इस दौरान सोनू के आस पास काफी पुलिस भी नजर आई. हालांकि फैन्स उनके साथ सेल्फी लेने में सफल भी नजर आये और खुद अभिनेता ने भी फैन्स का प्यार देख उनके साथ फोटो ली. वहीं सोनू ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बिहार ने स्वागत लि’ट्टी चो’खा से किया,.. आभार’
एक्टर के वीडियो पोस्ट करते ही यह तेजी से वायरल होने लगा. लोग जमकर एक्टर के इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आपने दुनियाभर के लोगों के बीच में यह प्यार कमाया है. एक और यूजर ने लिखा, ‘किंग ऑफ बिहार..’ इसके अलावा बहुत से यूजर इस पोस्ट पर उनको अगला सीएम और पीएम भी बताते नजर आ रहे हैं. जाहिर है इससे पहले भी लगातार सोशल मीडिया पर लोग सोनू के लिए ऐसा कहते नजर आये हैं. जाहिर है वह आज देश की जनता के दिलों में ब’स चुके हैं और इस तरह से उनको लगातार प्यार मिलता है.