सोनू का बड़ा बयान, बोले- फिल्मों में 100 करोड़ कमाने से ज्यादा लोगों की मदद करने में ख़ुशी मिलती है

लोगों के मसीहा बन चुके सुपर हीरो सोनू सूद पिछले एक साल से लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. देश के अलग-अलग शहरों से लोग उनसे मदद की गुहार लगाते हैं और सोनू बिना किसी को निराश किये हुए उनतक हर संभव मदद पहुंचाते हैं. लॉकडाउन के बाद से सोनू (Sonu Sood Happy To Help People) लोगों की हर तरह से मदद कर रहे हैं. इस बीच अब सोनू देश भर से लोगों को दवाई, अस्पताल में बेड दिलवाना सब कुछ कर रहे हैं.

सोनू ने बड़ी बात कही और बोले मुझे 100 करोड़ की फिल्म में हिस्सा बनने से ज्यादा ख़ुशी लोगों की मदद करने में आती है.

जरूरतमंदों की मदद के लिए सोनू सूद ने कई बैंकों से लिया लोन

दरअसल सोनू सूद ने कहा है कि जरूरमंद लोगों की मदद करना किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा बनने से कहीं बेहतर काम है। यह बात दिग्गज अभिनेता (Sonu Sood Happy TO help People) ने सोशल मीडिया पर कही है। सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह इसके जरिए फैंस से भी जुड़े रहते हैं। सोनू सूद सोशल मीडिया पर ही लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

सोनू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘आधी रात को कई सारे कॉल्स के बाद अगर आप जरूरतमंदों के लिए बेड, कुछ लोगों के लिए ऑक्सिजन इंतजाम कर पाते हैं और उनकी जान बचा पाते हैं तो कसम से.. यह 100 करोड़ वाली फिल्म का हिस्सा बनने से लाखों गुना अधिक संतुष्टि देने वाला होता है। हम सो नहीं सकते जब अस्पताल के बाहर बेड के लिए लोगों की लाइनें लगी हों।’

सोनू सूद का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं आपको बता दें कि हाल ही में सोनू सूद एक बार फिर से लोगों की मदद के लिए आ गए हैं। सोनू सूद ने एक ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसकी मदद से वह लोगों को अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध करवाएंगे।

इसकी जानकारी सोनू सूद ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अब पूरा देश साथ आएगा। जुड़िए मेरे साथ टेलिग्राम चैनल पर इंडिया फाइ’ट्स विद कोविड पर हाथ से हाथ मिलाएंगे। देश को बचाएंगे।’ इस एप के जरिए सोनू जरूरतमंद लोगों को हॉस्पिटल में बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे।

Leave a Comment