बारिश में भी नहीं थमे सोनू के पैर, प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए पहुंच गए रेलवे स्टेशन..

अभिनेता सोनू सूद मजदूरों (Sonu sood helping Migrants) के मसीहा बन चुके हैं. हर कोई उनसे ही उम्मीद लगाकर मदद मांगता है और वह उसकी उम्मीदों पर खरे उतरते हैं. पिछले करीब 2 महीने से अधिक समय हो गया जब सोनू स’ड़कों पर उतरकर लोगों की मदद कर रहे हैं. राशन पहुंचाने से लेकर लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए तत्पर हैं. इसी बीच अब एक वीडियो सामने आया है जिसमे सोनू बारिश में भी लोगों की मदद करने के लिए पहुंचे हैं.

वहां मौजूद लोग सोनू जिं’दाबाद के ना’रे लगाते सुनाई दे रहे हैं और उनका आभार जता रहे हैं. वीडियो में काफी भी’ड़ देखने को मिल रही है जिसमे महिलाओं से लेकर बच्चे और बूढ़े सब शामिल हैं.

बारिश में भी नहीं रुके सोनू, लोगों को घर पहुंचाने का किया है खुद से वादा

गौरतलब है कि, पिछले करीब 2 महीनों से मजदूरों की मदद कर रहे सोनू देश भर में सबसे दिलों में बस गए हैं. वह लगातार प्रवासी (Sonu sood helping Migrants) लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं. देश भर से लोग उनसे मदद मांग रहे हैं और सोनू हर व्यक्ति की मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. जिन लोगों के लिए बसों का इंतजाम नहीं हो पा रहा. उनको वह फ्लाइट से घर भिजवा रहे हैं.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/SonuSood/status/1275320914976989185

इसी बीच अब एक और खास वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बारिश होती दिखाई दे रही है और सोनू बारिश में भी लोगों की मदद करने के लिए स्टेशन पहुंचे हैं. सोनू का आभार जताते हुए एक युवक ने इस वीडियो को शेयर किया है जिसमे काफी लोग दिखाई दे रहे हैं. सभी सोनू का हाथ जोड़कर आभार जता रहे हैं. जाहिर है सोनू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, उन्होंने खुद से यह वादा किया हुआ है कि, वह हर एक प्रवासी को उसके घर तक पहुंचाने के बाद ही रुकेंगे। ऐसे में अब बारिश हो या धूप वह रुक नहीं रहे हैं और बस लोगों की मदद करने के लिए सड़क पर हैं.

Leave a Comment