मजदूरों के चेहरे पर ख़ुशी लाने वाले अभिनेता सोनू सूद (Sonu sood) की हर कोई कायल हो गया है. उनके द्वारा शुरू की गई मुहीम (Sonu sood Helping Migrants) की आम आदमी से लेकर मुख्यमंत्री रक् तारीफ़ कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार उनका अपने अपने अंदाज में सम्मान और आभार जता रहे हैं. इसी बीच एक यूजर ने एक शानदार आर्ट को शेयर करते हुए लिखा- इस समय भारत में तो सिर्फ सोनू सूद (India me sonu sood) ही चल रहे हैं. वहीं इसको लेकर सोनू ने भी मजेदार जवाब दिया और कहा अब कोई नहीं चल रहा है.
भारत में क्या चल रहा, जवाब- सिर्फ सोनू
जी हां फिल्मों में विलेन बनने वाले अभिनेता सोनू सूद ने असल जिंदगी में सबसे बड़े हीरो का किरदार अदा किया है, वहीं अब असल जिंदगी में उनके इस किरदार को देखकर हर कोई गदगद हो उठा है. आम इंसान ही नहीं बड़े बड़े नेता और मंत्री भी सोनू द्वारा मजदूरों की मदद (Sonu sood helping Migrants) की पहल से अभिभूत हो गए हैं और उनकी सराहना करते नहीं थक रहे. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार उनका आभार जता रहे हैं. कोई शानदार आर्ट बनाकर उनका सम्मान कर रहा है तो कोई वीडियो के माध्यम से.
इसी बीच एक यूजर ने कुछ मजेदार अंदाज में सोनू की सराहना की है. दरअसल अब्दुल बिष्ट नाम के एक यूजर ने सोनू की आकर्षक और शानदार आर्ट को शेयर करते हुए लिखा- लोग जब मुझसे पूछते हैं कि, भारत में क्या चल रहा है. तो मैं जवाब देता हूं इस समय तो सिर्फ सोनू सूद ही चल रहा है.
सोनू ने भी दिया मजेदार जवाब
वहीं इस ट्वीट पर सोनू (Sonu sood) ने भी अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी. सोनू ने लिखा- अभी भारत में कोई भी नहीं चल रहा है. सबको घर भेजने की व्यवस्था हो है. सोनू का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.