लॉक डाउन के बाद से जरूरतमंद और मजदूरों की मदद कर रहे सोनू (Sonu Sood) आज लोगों के मसीहा बन गए हैं. अपने पैसों से बसें बुक कर मुंबई में फंसे हजारों मजदूरों को वह उनके गृह जनपद भेजने का काम कर रहे हैं. वहीं अब लोग उनसे सोशल मीडिया के जरिये भी मदद मांग रहे हैं. वहीं सोनू (Sonu Helping Migrants) द्वारा की जा रही इस पहल का हर कोई मुरीद हो गया है. आम से खास हर कोई उनकी प्रशंसा करता नहीं थक रहा है. इसी बीच अब एक फैन ने फोटो के मध्याम से दिखाया है कि, आज सोनू मजदूरों के दिल में बस गए हैं.
इस फोटो को देखकर खुद सोनू भी हैरान रह गए. वहीं मजदूरों के दिल में बसे सोनू की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में बनी हुई है. जाहिर है वह लगातार लोगों को उनके घर भेजने का काम कर रहे हैं.
मजदूरों का मसीहा सोनू सूद अब उनके दिलों में बस गया
फिल्मों में दमदार विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू (Sonu sood) अब असल जिंदगी में इंसानियत की मिसाल पेश करते नजर आ रहे हैं. हर कोई उनका मुरीद हो गया है और उनके काम को देखकर नतमस्तक है. लॉक डाउन में फंसे मजदूरों को घर भेजने की मुहीम चला रहे सोनू अब उन लोगों के दिलों में बस गए हैं. वहीं आम से खास हर कोई उनकी तारीफ़ करता नहीं तक रहा है. इसी बीच अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमे एक मजदूर के दिल (Sonu in Hearts of Migrants) में सोनू दिखाई दे रहे हैं. जी हां इस फोटो को देखकर आपको भगवान हनुमान जी की याद आ जाएगी जैसे उनके दिल में श्री राम बास्ते थे. ठीक वैसे ही आज मजदूरों के दिल में सोनू सूद बस गये हैं.
दुर्गेश शुक्ला नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस फोटो को शेयर किया है. इस फोटो में सोनू को टैग करते हुए लिखा- गरीब मजदूरों के दिल में जगह बना ली आपने सोनू जी”. वहीं अब इस फोटो को देकखर लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं.