उद्धव ठाकरे से सोनू ने की मुलाकात, बोले-जब तक हर प्रवासी को घर नहीं पहुंचा देता रुकूंगा नहीं

शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा मुखपत्र सामना के जरिये सोनू की नेक पहल पर सवाल खड़े किये थे. वहीं कुछ समय बाद सोनू उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात (Sonu sood Met Uddhav) करने पहुंच गए. दोनों के बीच मुलाकात की यह तस्वीर सामने आने के बाद एक बार सियासी हल’चल तेज हो गई. तो वहीं मुलाकात के बाद सोनू ने एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि, जब तक मैं हर एक प्रवासी को घर नहीं पहुंचा दूंगा शांत नहीं बैठूंगा।

सोनू ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

sonu sood met CM Uddhav

एक तरफ जहां अभिनेता सोनू सूद की मुहीम (Sonu sood Helping Migrants) और उनकी नेक पहल की हर कोई सराहना कर रहा है. तो वहीं हाल ही में शिवसेना नेता संजय राउत ने उनके काम को लेकर कई सवाल उठाये थे. साथ ही उनके लिए श’र्मनाक टिप्पणी भी की थी. वहीं इसके बाद रविवार देर शाम सोनू सूद मंत्री असलम शेख के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित मातोश्री निवास पर मिलने (Sonu sood met Uddhav Thackeray) के लिए पहुंचे. इस मुलाकात के बाद सभी ने एक दूसरे की खूब सारी प्रशंसा की और ऐसा जान पड़ रहा है कि अब मामला शांत हो गया है. लेकिन इस मुलाकत के बाद भी संजय राउत ने एक ट्वीट कर फिर सोनू पर तं’ज कसा है.

मुलाक़ात के बाद सोनू ने फिर कहा मैं हर एक प्रवासी भाई को घर छोड़ के आऊंगा

वहीं इस खास मुलाक़ात के बाद सोनू ने भी एक मजेदार ट्वीट किया जो अब काफी चर्चा में बना हुआ है. दरअसल सोनू ने एक बार फिर ट्वीट (Sonu sood twitter) कर यह कहा है कि, जब तक वह हर एक प्रवासी मजदूर को घर नहीं पहुंचा देंगे तब तक वह रुकेंगे नहीं। सोनू ने ट्वीट करते हुए लिखा- मेरे सभी प्रवासी भाइयों और बहनों के साथ मेरी यात्रा सबसे खास रही है l यह सीधे मेरे दिल से है। कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक जब भी किसी ने मुझ तक पहुँचने की कोशिश की, मैंने अपने पुरे प्रयासों को उन्हें उनके परिवारों के साथ पुनर्मिलन की मदद में लगा दी और यह मैं करते रहूँगा l

Leave a Comment