बहन की हार के बाद सोनू सूद की आई पहली प्रतिक्रिया, बोले- खिलाफ कितने हैं यह जरूरी नहीं..

2 सालों से अधिक समय से जनता की सेवा में लगे सोनू सूद ने बहन की हार के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. जाहिर है सोनू की बहन पहली बार चुनावी मैदान में थीं और उन्होंने अपने गृह जिले मोगा से ही चुनाव लड़ा था. वह भी अपने भाई की तरह लंबे समय से अपने क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का काम कर रही हैं.

लेकिन जब चुनाव के नतीजे सामने आये तो हर कोई हैरान रह गया. मालविका सूद को बहुत कम वोट मिले और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

सोनू सूद ने गरीबों को बांटे इ रिक्शा

इस चुनाव नतीजों के बाद सोनू के फैन्स काफी दुःख जता रहे हैं. वहीं अब खुद सोनू ने भी अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.

गौरतलब है कि, मालविका सूद ने साल के शुरआत में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. वह मोगा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में थीं जहां उनके पक्ष में माहौल देखने को मिल रहा था.

सोनू सूद ने बहन के लिए किया प्रचार

जनता भी उनका काफी सपोर्ट कर रही थी. लेकिन जब नतीजे सामने आये तो पूरे प्रदेश में जो हवा थी उसमे उनको भी हार का सामना करना पड़ा. जी हां मालविका सूद को आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डाक्टर अमनदीप कौर से हार का सामना करना पड़ा है.

जाहिर है जिस तरह से पूरे प्रदेश में झाड़ू चली है जनता उसी हवा के साथ चलती चली है और आम आदमी पार्टी के रूप में जनता ने बदलाव कर दिया.

सोनू सूद ने बहन के लिए किया प्रचार

बात करें कैंडीडेट्स को मिले वोट की तो इसमें सबसे अधिक आप पार्टी के उम्मीदवार को मिली हैं. डॉ अमनदीप कौर को 58813 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर मालविका सूद जिनको 38125 वोट मिले हैं.

तीसरे नंबर पर अकाली दल के बरजिंदर सिंह को 28213 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के उम्मीदवार हरजोत कमल को 10558 वोट मिले हैं. सोनू की बहन मालविका को 20915 मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा हो.

https://twitter.com/ajay_mirzam/status/1501939401517322241

मालविका की हर के बाद से सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे. कई कह रहे कि लोग इतने जल्दी सोनू भैया की सेवा भाव को भूल गए.

कोई कह रहा आखिर यह कैसे लोग हो गए हैं जिनको अच्छा इंसना भी नजर नहीं आता. यानि कई लोग भावुक हो गए हैं. इसपर अब सोनू की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है.

बहन की हार पर सोनू सूद ने कही बड़ी बात

सोनू ने फेसबुक पर बहन के साथ एक फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा- मैं और मालविका हमेशा जनता के लिए खड़े हैं.. ताह जिंदगी हम मदद करने का प्रयास करते रहेंगे. यही नहीं उन्होंने एक शायरी के जरिये अपनी बात को साझा किया है.

सोनू ने लिखा- खिलाफ कितने हैं, यह जरूरी नहीं.. साथ कितने हैं यह जरूरी है. मदद करने के लिए तो जज्बा चाहिए.. वो कल भी था और आज भी है और आगे भी रहेगा. फोन नंबर याद हैं न दोस्तों..

सोनू सूद की बहन करेंगी राजनीति में एंट्री

अभिनेता की यह बात लोगों के दिल को छू गई है और लोग प्यार दिखा रहे हैं. जाहिर है सोनू को लोग अब गरीबों का मसीहा मानते हैं और पूरे देश भर में उनके चाहने वालों की पूरी फ़ौ’ज है.

Leave a Comment