जाने कितनी संपत्ति के मालिक हैं सोनू सूद, जीते हैं रॉयल लाइफ.. फिटनेस में नंबर 1

सुपरहीरो और गरीबों के मसीहा के नाम से मशहूर सोनू सूद आज लोगों के दिलों में बस चुके हैं. सोनू की सेवा हाव का कार्य आज भी जारी है जो उन्होंने 2 साल पहले लिया था. सोनू ने जरूरतमंदों की मदद करने की जो पहल की थी उसके लिए वह आज भी तत्पर रहते हैं और देश दुनिया में लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश करते हैं.

क्या आपको पता है सोनू जब इंडस्ट्री में नए नए आये थे तो उनके पास रहने के लिए भी मुंबई में जगह नहीं हुआ करती थी. लेकिन अपनी अथक मेहनत और कई सालों का लंबा संघर्ष आज सोनु को इस मुकाम पर ले आया.

सोनू ने बताया राजनीति में कब आएंगे

पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं Sonu

जानकारी के लिए बता दें कि, सोनू एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनका जन्म 30 जुलाई 1973 में हुआ था. वह पेशे से एक एक्टर, प्रोडूसर, मॉडल और एक अच्छे बिज़नेसमेन हैं.

सोनू सूद के पिता एक व्यापारी और उनकी मम्मी एक टीचर थीं. सोनू का पूरा परिवार पंजाब के मोगा जिले में रहता है. वह इसी शहर मेंजन्मे थे लेकिन वह अब मुंबई में अपने बच्चो और पत्नी के साथ रहते है.

Sonu sood Family Photo

सोनू की बहन भी एक एनजीओ चलाती हैं

हाल ही में सोनू कई दिनों तक पंजाब के मोगा में ही थे, उनकी बहन मालविका ने राजनीति में कदम रखा था और वह अपनी बहन की मदद करने के लिए जनता से मिलते नजर आते थे. लेकिन इस चुनाव में सोनू की बहन को हार का समाना करना पड़ा.

Sonu sood Sister malvika

हालांकि आपको बता दें कि, सोनू की बहन भी अपने भाई की तरह एक एनजीओ चलाती हैं. जिसके जरिए वह मोगा वा आसपास के शहरों में गरीब बच्चों और बुजुर्गों को मदद पहुंचाने का कार्य करती हैं.

कई भाषाओं में सोनू ने किया काम

आप लोग सोनू सूद को दबंग फिल्म के छे’दी सिंह के रूप में जानते होंगे। लेकिन आपको बता दें कि, सोनू ने हिंदी, तेलुगु, तमिल, पंजाबी और कन्नड़ फिल्मो में भी काम किया है.

Sonu sood Movies

साल 1996 में सोनाली से की शादी

अपनी स्कूली शिक्षा के बाद सोनू सूद ने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के लिए नागपुर चले गए और वह उन्होंने यशवंतराओ चवण कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में दाखिला लिया.

सोनू सूद साल 1996 में सोनाली सूद जो कि एक साउथ इंडिया से आई लड़की है उनसे विवाह कर लिया। सोनू और सोनाली अपनी इंजीनियरिंग के दौरान ही नागपुर में मिले थे.

Sonu sood family photo

इस मुलाकात के बाद सोनू सोनाली सूद के साथ मुंबई में अपने एक्टिंग करीयर के लिए चले गए. तीन साल की कड़ी कोशिश के बाद सोनू सूद को अपनी पहली फिल्म ‘कलैहगर’ जो कि एक तमिल फिल्म थी उसमे मौका मिला.

सोनू की पहली हिंदी फिल्म

सोनू पहली बार हिंदी फिल्म ‘शही’द ए आज़म’ में नज़र आए और इसमें उन्होंने भगत सिंह का किरदार निभाया था. इस फिल्म में सोनू द्वारा निभाया गया ‘भगत सिंह’ का किरदार आज भी लोगों को याद है.

Sonu sood Hindi Debut Movie
IC: Google

सोनू सूद की कुल संपत्ति 130 करोड़ रुपये!

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, सोनू सूद की कुल संपत्ति की तो वह करीब 17 मिलियन डॉलर्स। यानी 130 करोड़ के आस पास है. सोनू सूद हर महीने 1 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करते है और सालाना 12 करोड़ से ज्यादा कमा पाते है.

Sonu sood Banglows
IC: google

सोनू अंधेरी के लोखंडवाला में 2600 sq फ़ीट के अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं. यह फ्लैट अंदर से काफी ज्यादा आलिशान और नए ज़माने को देखकर बनाया गया है. इसके अलावा उनके 2 और फ्लैट्स मुंबई में हैं.

पंजाब के मोगा में भी है आलीशान बंगला

जी हां मुंबई के अलावा सोनू सूद के पास पंजाब के मोगा में भी एक आलिशान बड़ा सा बंगला है. जिसमे वह छुट्टिया मनाने के लिए जाते रहते है.

Sonu sood Banglow in Moga
IC: Googe

सोनू सूद का जुहू बीच पे पास एक शानदार होटल भी है. इस होटल को सोनू ने गरीबों की मदद के लिए गिरवी भी रख दिया था. हालांकि बाद में पैसे आने पर होटल वापस ले लिया.

Audi से लेकर पोर्श जैसी लग्जरी कारों के मालिक हैं सोनू

वहीं बात करें कारों की तो सोनू सूद ज्यादातर अपनी Mercedez benz ML class 350 कार में दिखाई देते है. इस कार की कीमत करीब 66 लाख के आस-पास है.

Sonu sood car collection
IC: Google

इसके अलावा सोनू के पास ऑडी Q7 भी है और इसकी कीमत 80 लाख है. सोनू के पास पॉर्श पनामा कार भी है जो दिखने में काफी सुन्दर है और इस कार की कीमत 2 करोड़ है.

टीवी विज्ञापन से करते हैं करोड़ों की कमाई

सोनू सूद ने 70 से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया है और हिंदी फिल्मो में उनकी मशहूर फिल्म दबं’ग और कुंग फु योग थी. सोनू सूद कई टीवी विज्ञापन भी करते है और इसके लिए वह करीब 1 करोड़ 50 लाख तक चार्ज करते है.

Sonu sood earning from Ads

सोनू सूद के दो बच्चे भी है इशांत सूद और अयान सूद. पिछले 2 साल में तो सोनू सूद की ब्रैंड वैल्यू काफी अधिक बढ़ गई है और अब उनके पास कंपनियों के विज्ञापन की लाइन लगी रहती है. इससे वह हर महीने करोड़ों रुपये कमा रहे हैं.

Leave a Comment