देश में लॉक डाउन के बाद से जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद के लिए लगातार लोग आगे आ रहे हैं. मुंबई में फिल्म फेडरेशन से जुड़े वर्कर्स और मजदूरों के लिए जहां सलमान ने पूरी जिम्मेदारी उठाई। वहीं कई अन्य स्टार्स भी इन लोगों की अपने-अपने तरह से मदद कर रहे हैं. इसी बीच सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी सलमान की राह चलते हुए एक बार फिर 25 हजार प्रवासी मजदूरों (Migrant workers) को भोजन कराने का फैसला लिया है.
बता दें कि, इससे पहले भी वह डॉक्टरों के लिए अपना होटल खुलवा चुके हैं. साथ ही रोजाना पहले से ही करीब 45 हजार लोगों को खाना खिला रहे हैं. वहीं अब उन्होंने रमजान को देखते हुए एक बार फिर 25 हजार प्रवासी मजदूरों (Sonu sood serve Food TO 25 thousand Workers) की जिम्मेदारी उठाई है.
25 हजार मजदूरों को खाना खिलाएंगे सोनू
देश में आये संकट के समय में हर व्यक्ति एक साथ खड़ा नजर आ रहा है. बड़े उद्योगपतियों से लेकर फ़िल्मी सितारे भी लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं. ऐसे में सलमान खान के संग कई फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक बार फिर से मदद के हाथ बढ़ाते हुए नेकी का काम किया है. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह अब 45,000 लोगों के साथ 25,000 प्रवासी श्रमिकों को भी भोजन प्रदान कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एक्टर को जानकारी मिली की महाराष्ट्र के भिवाडी में कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिक रह रहे हैं, जो परेशान हैं. सोनू को जैसे ही ये जानकरी हुई उन्होंने रमजान से पहले रोजा रखने वालों के लिए खाना बनाना और बांटने की व्यवस्था शुरू कर दी’ जाहिर है इससे पहले भी रोजाना कई हजार लोगों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं.
इस पहल के बाद एक बार फिर लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं. वहीं इस पहल को लेकर एक्टर ने कहा कि, रमजान के पवित्र महीने में प्रवासी श्रमिकों की सभी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा. इस कठिन समय में हम में से हर किसी को एक- दूसरे के लिए खड़ा होना जरूरी है. ताकि पूरे दिन रोजे के बाद कोई भूखा न रहे. रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनेता को 1.5 लाख भोजन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है.