पूर्व मंत्री बोले-सोनू जी प्रवासी मुंबई में फंसे हैं..मदद करें, सोनू बोले-सर पोहा जरूर खिलाना

प्रवासी मजदूरों के मसीहा बन चुके सोनू सूद (Sonu sood) इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं. क्या आम क्या ख़ास हर कोई सोनू की प्रशंसा करता नहीं थक रहा है. लोग लगातार सोनू से ट्विटर, मेल और कॉल के जरिये मदद मांग रहे हैं. इसी बीच अब पूर्व मंत्री और वर्तमान में भाजपा विधायक राजेंद्र शुक्ल (Former minister Rajendra) ने भी सोनू से मदद मांगी जिसके बाद सोनू ने भी उनको जवाब दिया। सोनू ने कहा सभी प्रवासी भाई घर पहुंचेंगे और जब मैं वहां आऊं तो पोहा खिलाना सर.

पूर्व मंत्री ने सोनू से मांगी मदद

दरअसल मध्य प्रदेश की रीवा विधानसभा से भाजपा विधायक और मध्‍य प्रदेश के पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्‍ला (Former Minister Rajendra shukla) ने बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद (Sonu sood) को टैग करते हुए लिखा, ‘सोनू सूद जी ये रीवा/सतना मप्र निवासी काफी दिनों से मुम्बई में फंसे हुए हैं और अभी तक वापस नहीं पहुंच पाए हैं. कृपया इनको वापस लाने मे हमारी मदद करें. वहीं अब उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सोनू बोले-सर हमें पोहा जरूर खिलाना हब हम वहां आएं

जी हां पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक के ट्ववीट का सोनू सूद ने भी जवाब दिया और वह काफी चर्चा में बना हुआ है. दरअसल सोने ने लिखा, ‘सर, अब कोई भाई कहीं नहीं फंसेगा. आपके प्रवासी भाई कल आपके पास भेज देंगे सर. कभी MP आया तो पोहा जरूर खिलाना.

अल्का लांबा ने कहा थोड़ी सी भी शर्म बची हो तो इस्तीफा देकर घर बैठो

सोनू लगातार प्रवासी लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसी बीच अब रीवा से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल (Former Minister rajendra shukla) ने भी सोनू से ट्वीट कर मदद मांगी जिसको लेकर अब वह आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. दरअसल कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट किया, ‘आंखों पर यकीन नहीं होता कि जो खुद विधायक और पूर्व में मंत्री भी रहा, मध्यप्रदेश और देश में इन्हीं की सरकार है, सीएम और पीएम इन्हीं की पार्टी के हैं. महाराष्ट्र में भी इनके सांसद और विधायक हैं, फिर भी मदद @SonuSood से मांग रहे हैं, थोड़ी भी शर्म हो तो इस्तीफा देकर घर बैठ जाओ, बेहतर होगा. वहीं अब अल्का का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment