सवाल- आपके घर क्यों पड़ी IT रे’ड, सोनू- मुझे मालूम नहीं, लेकिन भारी संख्या में मदद की जा रही थी तो..

देश भर के जरूरतमंद लोगों की आवाज बन चुके सोनू सूद फिर से अपने काम में लग गए हैं. बीते दिनों इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा जांच के बाद 4 तक सोनू जनता के बीच नजर नहीं आते थे. लेकिन अब फिर से वही पुराना सिलसिला शुरू हो गया है. लोग सोनू के घर के बाहर देर रात तक भी मदद की गुहार लेकर पहुंच रहे हैं. सोनू भी जनता की सेवा में समर्पित नजर आ रहे हैं और उनकी हर संभव मदद करने की कोशिश करते हैं. इस बीच उन्होंने बीते दिनों हुई छा’पेमा’री को लेकर बड़ी बात कही.

जाहिर है रे’ड और सर्वे खत्म होने के बाद हर न्यूज चैनल सोनू का इंटरव्यू करना चाह रहा था. सोनू ने सबसे पहले इंटरव्यू न देकर अपने सोशल मीडिया के जरिये अपने चाहने वालों तक खास संदेश पहुंचाया। फिर उन्होंने खुलकर जांच से जुड़े कई सवालों के जवाब एक इंटरव्यू में दिए. क्या केजरीवाल के साथ जुड़ने के कारण यह सब हुआ, या फिर आपके काम को लेकर सवाल उठ रहे थे. इस तरह के कई सवाल थे.

रेड करने आये अधिकारियों ने भी की सोनू सूद की प्रशंसा

सोनू सूद ने बताया क्यों पड़ी थी IT रे’ड!

इनकम टैक्स की जांच के बाद पहली बार सोनू सामने आये. सोनू ने एनडीटीवी के साथ बीते दिनों एक इंटरव्यू में हर सवाल आरोप का खुलकर जवाब दिया। सबसे बड़े आरोप कि, उनके एनजीओ में करीब 19 करोड़ आया और उन्होंने खर्च नहीं किया। इसपर सोनू ने तंज भरे अंदाज में कहा कि, किसी भी एनजीओ में अगर पैसा आता है तो उसको खर्च करने में समय लगता है. सोनू ने बताया कि, जब अधिकारियों ने उनके फोन और लैपटॉप देखे तो हैरान रह गए.

वहीं यह पूछे जाने पर की आखिर आपके घर पर अचानक रे’ड क्यों पड़ गई. आपको क्या लगता है इसके पीछे क्या वजह रही होगी। इसपर सोनू ने कहा- देखिये मुझे यह तो नहीं पता और न ही मैं इसपर कोई संदेह पैदा कर रहा हूं. उनको कुछ लगा होगा तो वह लोग पूछताछ और जांच करने आ गए. लेकिन अब आप यह पूछे कि, आखिर कोई वजह है. तो मुझे ऐसा लगता है कि, शायद लोगों को यह लग रहा होगा कि, आखिर एक इंसान इतनी बड़ी संख्या में लोगों तक मदद कैसे पहुंचा रहा है.

कई लोग लगातार यह सवाल करते रहे हैं, आखिर सोनू पैसा कहां से ला रहे हैं. सोनू के पीछे कौन है और आखिर उनको ऐसी क्या पड़ी है जो वो अपना सब कुछ छोड़कर जनता की सेवा में लग गए. तो तमाम सवाल लोग उठा रहे थे, लेकिन मैं किसी को गलत नहीं मानता और न ही इस जांच और रे’ड को गलत मानता हूं. सोनू आगे कहते हैं- मेरे घर पर साल 2012 में भी इनकम टैक्स की रे’ड हुई थी, तो ऐसे में इसको राजनीति से जोड़कर देखना मुझे लगता है सही नहीं होगा।

‘मदद के हजारों मैसज देख अधिकारी भी रह गए थे दं’ग’

सोनू सूद ने बताया क्यों पड़ी थी IT रेड

इस इंटरव्यू में सोनू ने कई और बड़े खुलासे किये थे. वह कहते हैं- मेरे पास अभी भी 53 हजार अनरीड मेल्स पड़ी हैं, वाट्सएप पर कई हजार मैसज हैं. इन सब को देखने के बाद अधिकारी भी मेरे काम की तारीफ़ करने लगे. लेकिन ठीक है यह सब तो चलता रहेगा, वह सरकारी नौकरी कर रहे हैं और अपनी ड्यूटी कर रहे. मैं अपना काम कर रहा हूं और करता रहूंगा। उन्होंने जो भी सवाल किये मैंने सभी जवाब दिए और डॉक्युमेंट्स उपलब्ध करवाए।

सोनू कहते हैं- देखिये जीवन में यह सब तो चलता ही रहेगा। अभी तो यह शुरुआत है आगे बहुत कुछ देखने को मिलेगा। लेकिन मैं अपना काम करता रहूंगा और देश की जनता भी मेरे साथ है और उनको भरोसा है कि, मैं मदद करूंगा। आज भी लोग घर के बाहर खड़े हैं और मेरा इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में मैं इन जरूरतमंदों की मदद कैसे करना छोड़ दूं.

सोनू बोले- लोगों की मदद करने का प्रण लिया है और करता रहूंगा
Image Credit: Google

सोनू बोले- मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी की बुराई नहीं कर सकता हूं

वहीं राजनीति में आने और किसी का समर्थन करने पर सोनू ने बड़ी बात कही. सोनू बोले- देखिये मैं तो राजनीति को बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म मानता हूं. इसके जरिये जनता की मदद बड़े लेवल पर की जा सकती है. लेकिन अगर नेता काम नहीं कर रहा तो वह व्यर्थ है. मुझे लॉक डाउन के बाद दो बार राज्य सभा की सीट ऑफर की गई. लेकिन मैं इन सब चीज के लिए अभी तैयार नहीं हूं.

सोनू कहते हैं- नेता सबसे अच्छे होते हैं, वह किसी भी पार्टी के हों. हर कोई जनता के लिए काम करने के मकसद से ही उस पद पर आता है.

रेड करने आये अधिकारियों ने भी की सोनू सूद की प्रशंसा
Image Credit: Google

लेकिन अगर कोई नेता जनता के लिए काम ही नहीं कर रहा है तो व्यर्थ है, फिर चाहे वह कितना भी बड़ा नेता हो. सोनू का मानना है कि, वह किसी भी पार्टी के नेताओं को गलत नहीं कह सकते। वह बस अपना काम करना चाहते हैं. फ़िलहाल तो अभी मुझे राजनीति में नहीं आना है क्योंकि मुझे आता नहीं और मैं सक्षम नहीं। लेकिन यह भी नहीं कहूंगा की राजनीति अच्छी चीज नहीं है.

Leave a Comment