सोनू सूद का बड़ा खुलासा, लॉकडाउन के दौरान इन पार्टियों ने ऑफर की राज्यसभा सीट, लेकिन..

सोनू सूद एक बार फिर से जनता की सेवा कार्य में लग गए हैं. वही सिलसिला फिर से शुरू हो गया है और लोग दिन रात सोनू के घर के बाहर फ़रियाद लेकर पहुंचने लगे हैं. वहीं सोनू भी खुलकर इस छा’पेमा’री पर बात कर रहे हैं और मीडिया वाले लगातार उनका इंटरव्यू और सवाल जवाब करते नजर आ रहे हैं. इस बीच हाल ही में उन्होंने इस कार्रवाई को लेकर कई बड़ी बातें कही. साथ ही राजनीति से जुड़ने और समर्थन करने को लेकर भी उन्होंने बड़ा खुलासा किया है.

जाहिर है जबसे सोनू ने जनता की मदद करने का निर्णय लिया। शुरुआत में तो देश भर से उनको साथ मिला, इसके बाद उनका नाम किसी न किसी पार्टी के साथ जोड़कर बयानबाजी की जाने लगी. वह कई बार ऐसी बात कहते और ट्वीट करते जिसको लोग सरकार से जोड़कर देखने लगते। फिर इसको लेकर सियासत शुरू हो जाती।

सोनू बोले- लोगों की मदद करने का प्रण लिया है और करता रहूंगा
Image Credit: Google

तो वहीं इन सब के बीच अब सोनू ने बड़ा खुलासा किया। सोनू ने बताया कि, राजनीतिक पार्टियों की बात है तो मुझे दूसरी वेव के दौरान दो बार राज्यसभा की सीट ऑफर की गई. इस बात को सुनकर हर कोई हैरान होगा, लेकिन यह सच है. हालांकि सोनू ने अपने इंटरव्यू में पार्टियों का नाम नहीं बताया।

वहीं राजनीति में आने और किसी का समर्थन करने पर सोनू ने बड़ी बात कही. सोनू बोले- देखिये मैं तो राजनीति को बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म मानता हूं. इसके जरिये जनता की मदद बड़े लेवल पर की जा सकती है. लेकिन अगर नेता काम नहीं कर रहा तो वह व्यर्थ है. मुझे लॉक डाउन के बाद दो बार राज्य सभा की सीट ऑफर की गई. लेकिन मैं इन सब चीज के लिए अभी तैयार नहीं हूं. इसलिए मैंने सभी को मना कर दिया। जाहिर है सोनू की मुलाकात कई राजनेताओं से हुई और इसके तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहीं।

सोनू को मिला था राज्यसभा का ऑफर

इसमें पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह से लेकर उद्धव ठाकरे और कुछ अन्य नेताओं के नाम शामिल रहे. तो अब सोनू ने बताया कि, ऐसा नहीं है कि, किसी एक पार्टी के साथ उनका नाम जोड़ा गया है. लोगों ने समय-समय पर अपने हिसाब से मुझे हर पार्टी के साथ जोड़कर बयानबाजी की है. मैं तो यह कहता हूं कि, मैं हर किसी के साथ काम करने के लिए तैयार हूं.

यह सिर्फ दिल्ली की बात नहीं है. एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में जब सोनू से सवाल किया गया कि, अगर मोदी जी आपको किसी प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने का ऑफर देते हैं तो आप क्या करेंगे। तो सोनू बड़े ही ख़ुशी से कहते हैं- मुझे अगर प्रधानमंत्री जी कुछ ऑफर करते हैं या किसी काम से जुड़ने को कहते हैं तो मई तो दुअडकर उनके पास जाऊंगा। क्योंकि मैं तो जनता के लिए काम करना चाहता हूँ. सोनू ने यह भी बताया कि, उनका आगे का प्लान है कि, वह एक बड़ा अस्पताल खुलें जहां हर किसी जरूरतमंद का इलाज हो सके.

रेड करने आये अधिकारियों ने भी की सोनू सूद की प्रशंसा
Image credit: Google

मैं रहूं या न रहूं लेकिन यह जनता की मदद चलती रहनी चाहिए। इसलिए मैं अभी उस प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहा हूं और आगे आने वाले समय में हो सकता है मैं एक अस्पताल खोलूं। जाहिर है सोनू ने कोरोना की दूसरी वेव के दौरान लोगों को मेडिसिन से लेकर अस्पताल में दाखिला दिलाने में काफी मदद की है. आज भी लोग उनसे मदद की गुहार लगाते नजर आते हैं.

Leave a Comment