सोनू का बड़ा बयान, कहा-मुझे राजनीति से कोई लेना देना नहीं मैं प्रेमवश मजदूरों की सेवा कर रहा

अभिनेता सोनू सूद (Sonu sood) पिछले काफी समय से प्रवासी मजदूरों की सेवा में लगे हुए हैं. वह न सिर्फ मुंबई में फं’से लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं बल्कि अन्य राज्यों के लोगों की भी मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे. लेकिन उनको लेकर हाल के दिनों में काफी राजनीति भी देखने को मिली। वहीं अब सोनू का एक बड़ा बयान सामने आया है और उनका साफ़ कहना है कि, मुझे राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. वह खुद से मजदूरों की मदद कर रहे हैं क्योंकि उनके प्रति उनका लगाव है.

राजनीति में आने का नहीं है कोई इरादा

अभिनेता सोनू सूद इन दिनों मजदूरों के लिए मसीहा (Sonu sood Helping Migrants) बनकर दिन रात उनकी सेवा में लगे हुए हैं. वह अब तक करीब 18 से 20 हजार लोगों को उनके घर पहुंचा चुके हैं. न सिर्फ बसों से बल्कि सोनू अब लोगों को फ्लाइट से भी रवाना कर रहे हैं. वहीं उनके काम को लेकर हाल ही में शिवसेना नेता संजो राउत ने सवाल उठाये थे. इसके बाद बयानबाजी देखने को मिली। इसी बीच अब सोनू ने न्यूज एजेंसी PTI संग बातचीत में बड़ा बयान दिया है. सोनू ने कहा, ‘‘मुझे राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. मैं श्रमिकों के प्रति प्यार के कारण ऐसा कर रहा हूं. मैं उन्हें उनके परिवार से मिलने में मदद करना चाहता हूं.’’ उनका आकलन है कि उन्होंने 18 हजार से 20 हजार श्रमिकों को उनके गृह राज्य ओडिशा, बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड लौटने में मदद की है.

वह अपने बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं ‘‘मेरी इच्छा है कि हर मजदूर के अपने घर पहुंचने तक काम करता रहूं. यात्रा पूरे जो’श से जारी रहेगी. किसी को बे’घर नहीं रहना चाहिए. हम चाहते हैं कि वे सुरक्षित अपने घर पहुंच जाएं.’’

Sonu Sood Helping Migrants to send home

मैं भी एक प्रवासी रहा हूं इसलिए इनका दर्द समझता हूं

वहीं एक बार फिर सोनू (Sonu sood) ने अपनी इस मुहीम को लेकर साफ कर दिया है कि, आखिर वह क्यों इनकी मदद कर रहे हैं. सोनू ने कहा- मैं भी एक प्रवासी के तौर पर ही यहां आया था. हर कोई महानगरों में अपने सपने को पूरा करने के मकसद से आता है. अपने मन में बड़े-बड़े सपने संजोकर आता है. इसलिए मैं इनका दर्द समझ रहा हूं जिसकी वजह से मैंने इन सब की मदद करने का फैसला किया।

Leave a Comment