गरीबों के मसीहा सोनू सूद की सेवा भाव का कार्य लगातार जारी है. लॉक डाउन से शुरू हुआ सिलसिला अब काफी आगे बढ़ चुका है. बच्चों से लेकर स्टूडेंट्स और देश भर के जरूरतमंद सोनू से ही मदद मांगते नजर आते हैं. वहीं अब सुपर हीरो सोनू असम में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आये हैं. जाहिर है असम में पिछले कई दिनों से जनता बेहद परेशान है और कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं.
इसी बीच अब सोनू सूद वहां फं’से लोगों की मदद के लिए आगे आये हैं. सोनू ने अपनी टीम असम के बढ़ प्रभावित इलाकों में भेजने की बात कही. साथ ही वहां के लोगों को राहत सामग्री और अन्य जरूरी चीजें पहुंचाएंगे.
जाहिर है असम में बाढ़ का क’हर देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो, बाढ़ से कई लाख लोग प्रभावित हैं. वहीं कई इलाकों में तो काफी अधिक पानी है जिससे लोग दूसरे फ्लोर पर भी नहीं रह पा रहे हैं. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि कैसे लोग अपना जीवन यापन कर रहे होंगे.
हालांकि सेना के जवान लगातार हेलीकॉप्टर के मध्यम से लोगों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. वहीं खालसा ऐ’ड समेत कई अन्य संस्थाएं और एनजीओ भी जनता तक हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.
बाढ़ से प्रभावित इलाकों की फोटो आप सोशल मीडिया पर भी देख रहे होंगे. कैसे वहां लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं और इतने दिनों से बिना खाना और पानी के बाढ़ में फं’से हैं.
इसी बीच अब सोनू सूद भी बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आये हैं. सोनू ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, असम को हमारी जरूरत है..अब नहीं तो कब ? उनके पोस्ट पर फैंस भी उनके साथ खड़े रहने की बात कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, धन्यवाद सर कम से कम आप हमारे साथ खड़े हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, प्लीज हेल्प सर..असम के गरीब लोग बहत परेशान हैं. खाने के लिए लोगो के पास कुछ भी नहीं है.. प्लीज सर..हम आपके साथ है.
वहीं एक अन्य पोस्ट में सोनू ने लिखा- असम हमारी टीम आपके साथ होगी.. अब सोनू की इन पोस्ट पर जनता फिर से प्यार दिखा रही है और लोग फिर से उनका आभार जताते हुए देश का सच्चा हीरो और सुपर हीरो बता रहे हैं.
आप देख सकते हैं सोनू ने असम बाढ़ प्रभावित इलाकों वाली एक वीडियो पोस्ट की है. वह अपने सूद फाउंडेशन के जरिये वहां की जनता तक मदद पहुंचाने का प्रयास करेंगे. जाहिर है सोनू के पास आज भी जरूरतमंद लोग आते हैं. उनके घर के बाहर भी रोजाना लोगों की लाइन लगी रहती है. इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी सोनू लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं.