देश के सबसे बड़े सुपर हीरो बन चुके सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों की मदद में दिन रात एक किये हुए हैं. वह देश के हर कोने तक लोगों की गुहार पर मदद पहुंचा रहे हैं. मजदूरों के बाद अब वह म’री’जों की मदद करने के लिए पहल कर रहे हैं. सोनू इस तरह से काम कर रहे हैं कि, उनको देखकर हर कोई बेहद हैरान नजर आ रहा है. अब सोनू ने एक बड़ा बयान देते हुए सरकार पर तंज कसा है. सोनू ने कहा कि, भारत इस महा’मा’री के लिए कभी भी तैयार नहीं था. हमें इस बात को स्वीकार करना चाहिए और आगे की तैयारी तेजी से करनी होगी।
आपको बता दें कि, सोनू की नेक पहल और देश के हर कोने तक मदद पहुंचाने की उनकी मुहीम से लोगों गदगद हैं. लोग कह रहे हैं कि, वह सरकार से भी एक कदम आगे बढ़कर काम कर रहे हैं.
राज्यों को देने के लिए सोनू बनवा रहे हैं ऑक्सीजन प्लांट
बता दें कि, सोनू सूद (Sonu Sood Takes on Government) कोरोना की इस दूसरी वेव में फिर देश वासियों के साथ खड़े हैं. वह लोगों को दवा से लेकर अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन सब कुछ मुहैया करने में लगे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि, ऑक्सीजन प्लांट्स भी बनवा रहे हैं.

इसके लिए उन्होंने कई देशों के इंजिनियर और कंपनियों से बात कर ली है. सोनू ने बताया, 20 दिन के बाद कंपनियों के साथ उनकी एक वर्चुअल मीटिंग भी होनी है। उन्होंने खुलासा किया कि वे लॉजिस्टिक्स पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और चीजों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट्स का पहला सेट मिलने वाला है। सोनू की योजना है कि फ्रांस से ऑक्सीजन प्लांट्स खरीद कर उन्हें दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों को दिया जाएगा।
सरकार से भी एक कदम आगे बढ़कर काम कर रहे सोनू!
बता दें कि, सोनू सूद (Sonu Sood Helping people) कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले चीन, फ्रांस और ताइवान की कंपनियों के साथ मिलकर भारत में कई ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की तैयारियों में भी जुट गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में दी है।

ऐसे में उनकी पहल और लोगों की मदद करने की उनकी मानवता उनको सरकार भी एक कदम आगे बढ़ा रही है. देश के हजारों लोग भी सोनू पर भरोसा करते हुए उनसे सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भारत इस महा’मा’री के लिए कभी पहले से तैयार ही नहीं था। लेकिन, अब हमें तीसरी लहर के लिए पहले से ही तैयार रहने की आवश्यकता है।
तीसरी लहर के लिए पहले से ही तैयार रहें
एक्टर ने आगे कहा, “हमारा आइडिया यह है कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए हम पहले से ही तैयार रहें। सोनू ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अपनी टीम में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ाई है, जो ग्रामीण इलाकों के लोगों तक पहुंच रहे हैं।
हर कॉल पर 400 लोगों की एक टीम काम करती है। हालांकि, सरकार भी अपना काम कर रही है। लेकिन, सोनू सूद का मानना है कि पहले से चीजों को एक साथ रखना बेहद आवश्यक है।

हम कभी भी महा’मा’री के लिए तैयार ही नहीं थे
वहीं इस कोरोना महा’मा’री के लिए भारत की खराब प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए सोनू ने कहा कि हमारे देश की पूरी GDP का सिर्फ एक से दो प्रतिशत हिस्सा ही हेल्थकेयर पर खर्च किया जाता है। इसलिए, हम कभी महा’मा’री के लिए तैयार ही नहीं थे।
सोनू के अनुसार, भारत एक घनी आबादी वाला देश है, लेकिन यह एक बहाना नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हमें मानना होगा कि हमसे गलती हुई है।