पिछले कुछ समय में एक्शन फिल्मों ने धमाल मचाया है. ऐसे में अब करण जौहर भी एक्शन जॉनर की फिल्म बनाने की तैयारी कर चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि लम्बे समय बाद सलमान खान इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे., यही नहीं अब सलमान के साथ साऊथ की मशहूर एक्ट्र्रेस भी नजर आने वाली हैं. इस खबर के सामने आने के बाद हर तरफ चर्चा शुरू हो गई है. तो आइये आपको बताते हैं इस फिल्म की पूरी डिटेल और कब रिलीज होगी.
विष्णु वर्धन की फिल्म में सलमान और तृषा की जोड़ी
जाहिर है सलमान एक्शन फिल्मों के बादशाह हैं. वांटेड से लेकर दबंग और टाइगर जैसी फ़िल्में उन्होंने दर्शकों को दी हैं. राधे का स्वैग और उनका स्टाइल कोई दूसरा सुपरस्टार मैच नहीं कर सकता है. ऐसे में अब एक सबसे बड़ी फिल्म की तयारी शरू हो गई है. जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली है.
अब खबर आई है कि, जवान की तरह ही सलमान भी पहली बार मशहूर साऊथ एक्ट्र्रेस के साथ नजर आएंगे. यह ऐक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि तृषा कृष्णन हैं जो तमिल और तेलुगु सिनेमा का चर्चित नाम हैं. अब वह शेरशाह बनाने वाले डॉयरेक्टर विष्णु वर्धन की फिल्म में सलमान के अपोजिट नजर आएँगी. हालांकि अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन यह चर्चा काफी तेज हो रही है.
BUZZ: South Queen #Trisha is set to join #SalmanKhan's next film which will be directed by national award winner #Vishnuvardhan and bankrolled by Karan Johar. 🔥🔥@DharmaMovies @BeingSalmanKhan @trishtrashers pic.twitter.com/9kr9c59Bt4
— Films Spicy (@Films_Spicy) September 13, 2023
सलमान, विष्णु वर्धन और करण जौहर की जोड़ी मचाएगी धमाल
सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की सबसे बड़ी फिल्म देने वले साऊथ निर्देशक विष्णु वर्धन अब सलमान के साथ फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यसू करेंगे. अब हर कोई एक्शन फिल्म बना रहा है तो करण ने भी सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान के साथ एक्शन फिल्म बनाने का निर्णय ले लिया है.
फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू होने की बात कही जा रही है. सलमान फिल्म में एक इंटेलिजेंस अफसर के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में भरपूर एक्शन होगा और कहानी आम जनता से जुडी हुई होगी. जिसमे एक्शन के साथ ही इमोशन भी होगा जिसका कॉम्बिनेशन बड़ा तूफ़ान लाएगा. विष्णु वर्धन तमिल और तेलुगु के कई सुपरस्टार के साथ फिल्म बना चुके हैं. अब वह पहली बार सलमान के साथ फिल्म कर रहे हैं.