इन दिनों हर तरफ साउथ के सितारों का बोलबाला देखने को मिल रहा है. दर्शक भी साउथ की फिल्मों के प्रति अपना प्यार जमकर दिखा रहे हैं. इसका ताजा उदहारण है अल्लू अर्जुन की पुष्पा का जो आज भी लोगों के दिलों दिमाग में बसी हुई है. इस फिल्म के डायलॉग बच्चे से लेकर बड़ों तक हर कोई दोहरा रहा है.
रिलीज के 3 महीने बाद भी लोग फिल्म के डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. वहीं साउथ स्टार्स फिल्मों के साथ ही असल जिंदगी में भी हीरो हैं.
जी हां बॉलीवुड की तरह साउथ के भी कई स्टार्स समाज सेवा का कार्य करते हैं. कोई अपना खुद का एनजीओ चलाता है तो कोई दूसरे माध्यम से जरूरतमंद और गरीब लोगो की मदद करने का कार्य करते हैं.
आज हम ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताते हैं जो फिल्म ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी हीरो का काम करते हैं. इनमे कुछ ऐसे भी हैं जिनको सुनकर आप हैरान रह जायेंगे.
दरअसल यह एक्टर फिल्मों में अक्सर विलेन के किरदार में ही नजर आता है. जी हां हम बात कर रहे हैं, गनी भाई यानी प्रकश राज की जो लंबे समय से सोशल वर्क कर रहे हैं. इसके अलावा, राम चरण, महेश बाबू, रजनीकांत सूर्य जैसे नाम भी शामिल हैं.
राम चरण
साउथ के सुपरस्टार राम चरण की सबसे बड़ी फिल्म 25 मार्च को रिलीज होने जा रही है. वह अपनी फिल्म की वजह से जबरदस्त चर्चा है में हैं. उनकी फिल्म देखने के लिए तो लोग बेताब हैं ही. तो वहीं हम आपको उनके नेक कार्य के बारे में भी बताते हैं.
दरअसल, राम चरण ने अपने पिता के नाम से एक चैरिटेबल ट्रस्ट शुरू किया है. ट्रस्ट ब्ल’ड डो’नेशन और आई डो’नेशन पर बेस्ड है. इसके जरिये वह गरीब लोगों तक मदद पहुंचाने का हर संभव प्रयास करते हैं.
सूर्या
दूसरे नंबर पर हम बात करते हैं एक और स्टार की जो हैं सूर्या। जी हां सूर्या भी एक संगठन चलाते हैं जिसका उद्देश्य under privileged बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है.
यह संस्था आ’ग’राम के नाम से चलती है. बताया जाता है कि, गरीब बच्चों को यह अच्छी शिक्षा देने का प्रयास किया जाता है.
प्रकाश राज
तीसरे नंबर पर जो स्टार हैं वह सलमान खान की फिल्म ‘वां’टेड’ से काफी सुर्ख़ियों में आये थे, जी हां हम बात कर रहे हैं ‘प्रकाश राज’ की जो सामाजिक मुद्दों को लेकर काफी मुखर रहते हैं. प्रकाश राज भी अपना एक फाउंडेशन चलाते हैं और धर्मार्थ कार्य करते हैं.
महेश बाबू
सबसे चर्चित स्टार्स में से एक महेश बाबू जिन्हे साउथ का सलमान कहते हैं. वह भी समाज सेवा के कार्य में काफी आगे रहते हैं.
सिर्फ दान ही नहीं, महेश बाबू ही’ल-ए-चाइ’ल्ड नामक संस्था से जुड़े हैं. संस्था उन बच्चों के जीवन को बचाने के लिए काम करती है, जिनके परिवार मेडिकल खर्च नहीं उठा सकते हैं.
रजनीकांत
अब साउथ के सितारों की बात हो और था’ला और सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत की बात न हो तो कैसे हो सकता है.
जी हां रजनी सर अपनी आय का आधा हिस्सा दान में देते हैं और वे unprivileged लोगों के लिए सामाजिक कार्य करना पसंद करते हैं.
कमल हसन
साउथ के एक और सुपर स्टार कमल हसन भी समाज सेवा के कार्य में आगे रहते हैं. वह ‘कमल वेलफेयर’ नाम की एक संस्था चलाते हैं. इसमें वह गरीब बच्चों को शिक्षा व अन्य सेवा प्रदान करने का प्रयास करते हैं.