देश के वैज्ञानिकों ने आखिरकार कोरोना वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल कर ली है. सरकार के आदेश के बाद अब हर राज्यों में वैक्सीन का ड्राई रन भी शुरू हो गया है. तो वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर जबर’दस्त राजनीति भी देखने को मिल रही है. अखिलेश ने इस टीके को भाजपा की वैक्सीन बताते हुए न लगवाने का एलान कर दिया जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी. वहीं अब अखिलेश की पार्टी के एक नेता आशुतोष सिन्हा (SP Leader Ashutosh on corona vaccine) ने इसे नपुं’सक बनाने वाली दवा बता दिया है.
बीजेपी वाले बाद में कह देंगे कि जनसंख्या कम करने के लिए लगा दिया
जी हां सपा एमएलसी आशुतोष ने अखिलेश के बयान के बाद कहा- हम लोग तो इस वैक्सीन को नहीं लगवाने वाले हैं.
यही नहीं सपा नेता (SP Leader Ashutosh on corona vaccine) ने यहां तक कह दिया कि हमें लगता है कि बीजेपी वाले बाद में कह देंगे कि जनसंख्या कम करने के लिए, नपुं’सक बनाने के लिए लगा दिया वैक्सीन. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही नहीं किसी को भी वैक्सीन नही लगवाना चहिए. वहीं अब सपा नेता का यह बयान काफी वायरल हो रहा है और इसको लेकर हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
अधिकारी बोले- यह सब बातें बक’वास हैं
कोरोना वैक्सीन को लेकर हो रही गलत बयानबाजी के बीच डीसीजीआई (DCGI) के डायरेक्टर वीजी सोमानी (VG Somani) ने कहा, ‘हम ऐसी किसी चीज को मंजूरी नहीं देंगे, जिसमें सुरक्षा को लेकर थोड़ी भी चिं’ता हो. वैक्सीन 110 प्रतिशत सुरक्षित हैं. किसी भी वैक्सीन के थोड़े साइड इफे’क्ट होते हैं, जैसे दर्द, बुखार, एल’र्जी होना.’ इसके साथ ही उन्होंने वैक्सीन के इस्तेमाल से नपुं’सक होने के सवाल पर कहा कि यह पूरी तरह से बक’वास है.
अखिलेश बोले- भाजपा पर भरोसा नहीं, उनकी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav Takes on BJP over Corona vaccine) ने बीते दिन कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हुई. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार ताली और थाली बज’वा रही थी, वो वै’क्सी’नेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है. ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना. उन्होंने कहा, “मैं अभी कोरोना वाय’रस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा. मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं. जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी. हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं.”
यही नहीं अखिलेश आगे कहते हैं कि, कोरोना है ही नहीं, यह सब मोदी सरकार विपक्ष को रोकने के लिए कर रही है. पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश कहते हैं- आप खुद देख लीजिये हम सब बिना मास्क के बैठे हैं, किसी को कोई डर नहीं। कोरोना का डर दिखाकर सरकार विपक्ष को रोकने की कोशिश करती है कि, वह अपना कोई कार्यक्रम न कर पाएं।
अखिलेश ने दी थी सफाई
अखिलेश द्वारा कोरोना वैक्सीन न लगवाने के बयान के बाद उनको चौतरफा आलोचना हुई. उनपर वैज्ञानिकों का अप’मान करने का आरोप लगा.
इसके बाद अखिलेश ने ट्वीट किया था कि हमें वैज्ञानिकों की दक्ष’ता पर पूरा भरोसा है पर बीजेपी की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच और बीजेपी सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोना का’ल में ठप्प-सी पड़ी रही है. पूर्व यूपी सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने कहा हम बीजेपी की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. सपा की सरकार वैक्सीन सभी को बिना पैसे को वैक्सीन लगवाएगी.
अखिलेश बोले टीकाकरण को इवेंट न बना दे सरकार
अखिलेश ने रविवार को फिर ट्वीट किया और कहा कि बीजेपी टीकाकरण को इवेंट न बना दे. उन्होंने कहा, “कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है इसीलिए भाजपा सरकार इसे कोई सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे और अग्रिम पुख़्ता इंतज़ामों के बाद ही शुरू करे. ये लोगों के जीवन का विषय है अत: इसमें बाद में सुधार का ख़तरा नहीं उठाया जा सकता है.”