बार्क की बीते हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में टीआरपी के खेल में सबसे बड़ा उलटफेर भी देखने को मिला है। आपको बता दें कि 19 वे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में रामानंद सागर की कृष्ण (Shri krishna Serial) दूसरे स्थान पर काबिज थे। लेकिन इस हफ्ते के आंकड़े बेहद ही हैरान कर देने वाले हैं। 20 वें हफ्ते की टीआरपी (Sri krishna TRP) का खेल पूरी तरीके से पलट गया है। चलिए आपको बता दी है टीआरपी की पूरी लिस्ट।
टीआरपी में नंबर 1 बना श्री कृष्ण सीरियल
भारत की 19 वें हफ्ते की आई की रिपोर्ट में जहां इस धारावाहिक को यानी कि कृष्ण को दूसरा स्थान मिला था। तो वहीं बीते हफ्ते में श्रीकृष्ण (Shri Krishna serial TRP) बाजी मा’रते हुए पहले पायदान पर काबिज हो चुके हैं। लगता है कि दर्शकों को न’टखट कृष्ण की बाल ली’लाएं काफी ज्यादा लुभा रही है।
दूसरे नंबर पर बाबा ऐसो वर ढूंढो सीरियल
इस बार दूसरे नंबर पर बाबा ऐसो वर ढूंढो सीरियल पहुंच गया है। इस सीरियल ने तीसरे हफ्ते में भारत की रिपोर्ट में एंट्री मा’री थी और तब से यही पर पैर जमाए हुए खड़ा है। यह सीरियल दं’गल चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है। आपको बता दें कि सीरियल में एक छोटे कद की लड़की की कहानी दिखाई गई है।
तीसरे नंबर पर महिमा शनिदेव
इस हफ्ते में तीसरे नंबर पर महिमा शनिदेव की ने अपना नाम दर्ज करा लिया है। यह पौराणिक धारावाहिक दं’गल चैनल पर ही प्रसारित किया जा रहा है।
चौथे नंबर पर महा’भारत
तो वह इस बार चौथे नंबर पर जगह बनाई है महा’भारत स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाली महाभारत साल 2013 में आई थी। जिसके दोबारा प्रसारण कोलो खासा पसंद कर रहे हैं ।
इस बार रामायण को इस लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है। यह रामायण है साल 2008 में इमेजिन टीवी पर प्रसारित होने वाली अमाया जिसमें गुरमीत और देबिना ने भगवान राम और माता सीता का किरदार निभाया था।