भाजपा नेता का बड़ा दावा, कहा- कतर ने भारतीय नौसेनिकों को शाहरुख़ खान की अपील पर रिहा किया क्योंकि..

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. तीन ब्लॉकबस्टर देने के बाद अब वह दुनिया भर में छाए हुए हैं. इस बीच अब तो उनको लेकर एक भाजपा के दिगज नेता ने जो दावा किया उसने फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दया है. भाजपा के दिगज नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- नरेंद्र मोदी और सरकार को शाहरुख़ का धन्यवाद करना चाहिए. आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला.

सुब्रमण्यन स्वामी ने शाहरुख़ को लेकर क्या दावा कर दिया?

किंग खान शाहरुख़ का नाम फिर से दुनिया भर में चर्चा में आ गया है. इसकी वजह उनकी फिल्म नहीं बल्कि भाजपा नेता द्वारा एक बड़ा दावा है जिसने पूरी दुनिया में चर्चा में ला दिया है. दरअसल हाल में कतर सरकार ने भारतीय नौसेनिकों को रिहा किया है, वह सभी काफी समय से वहां बंद थे.

अब इस बीच बहुत बड़े भाजपा नेता स्वामी ने नरेंद्र मोदी के एक ट्वीट पर जवाब देते हुए शाहरुख़ खान का शुक्रिया अदा किया. स्वामी ने ट्वीट में लिखा- नरेंद्र मोदी को अपने साथ शाहरुख़ को UAE लेकर जाना चाहिए. जब मोदी सरकार और विदेश मंत्रालय कतर सेबात करने में विफल हो गए तो फिर शाहरुख़ की अपील पर कतर सरकार ने हमारे नौसेनिकों को रिहा किया है. बस फिर क्या था उनके इस ट्वीट के सामने आते ही दुनिया भर में फैन्स झूम उठे और जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

शाहरुख़ ने भाजपा नेता के दावे पर क्या सफाई दी?

उधर जैसे ही भाजपा नेता स्वामी का ट्वीट पूरी दुनिया में तेजी से वायरल गॉन लगा. इसके कुछ घंटे बाद शाहरुख़ खान के ऑफिस की तरफ से एक बयान जारी हुआ. इस बयान में इस दावे को गलत बताते हुए लम्बा पोस्ट शेयर किया गया. बताया गया की इसमें शाहरुख़ का कोई रोल नहीं है यह दवा गलत है और सरकार की ताकत और भूमिका दमदार है.

अब दोनों पोस्ट को लेकर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं और हलचल मची हुई है. आपको बता दें, हाल में ही शाहरुख़ खान कतर और दोहा में थे. वह यहाँ एक इवेंट में शामिल होने के लिए दो तीन दिन रुके थे. अब उनकी कतर के प्रधानमंत्री के साथ वाली फोटो जमकर वायरल हो रही है.

Leave a Comment