कोलकाता की टीम को चीयर करने पहुंची सुहाना एंड टीम, ‘शाहरुख़’ के आउट होते ही झूम उठीं..

किंग खान के बेटे और बेटी दोनों इन दिनों चर्चा में बने रहते हैं. अभी वह लोग फिल्मों में नहीं आये हैं, लेकिन सुर्ख़ियों में अक्सर बने रहते हैं. वहीं जब उनके पापा की टीम का मैच चल रहा हो तो भला वो कैसे स्टेडियम में नजर नहीं आएंगे.

जी हां एक बार फिर आज शाहरुख़ के दोनों बच्चे आईपएल मैच के दौरान स्टेडियम में अपनी टीम को चीयर करने पहुंचे हुए हैं.

पंजाब किंग्स के साथ खेले जा रहे मुकाबले में प्रीति जिंटा की टीम ने पहले बल्लेबाजी की. बल्लेबाजी के लिए उत्तरी टीम की बहुत धीमी शुरुआत रही और धीमे धीमे करके कोलकाता के गेंदबाजों के पंजाब के खिलाड़ियों पर काफी दबाव बना दिया.

इस मुकाबले की पहली इनिंग खत्म हो गई है, वहीं स्टेडियम में आज एक बार फिर शाहरुख़ के बच्चे अपनी टीम को चीयर करते नजर आये. पिछले मैच में जहां आर्यन अपने दोस्तों के साथ मैच देखने पहुंचे थे.

तो इस बार सुहाना खान अपनी गर्ल गैं’ग के साथ मैच का लुत्फ़ उठाते नजर आ रही हैं. सुहाना के साथ स्टेडियम में अनन्या पांडेय भी नजर आ रही हैं जो कोलकाता को स्पोर्ट करती दिखीं।

मैच जब रोमांचक मोड़ ले रहा था उसी वक्त पंजाब के शाहरुख़ आउट हो गए. यह देखते ही सुहाना खान जोर से झूम उठीं और खिलखिलाते हुए नजर आईं. अब इसको देखकर लोग मजेदार प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे.

एक तरफ तो सुहाना और अनन्या पूरे मैच के दौरान अपनी खिलाडियों को स्पोर्ट करती दिखीं। लेकिन जब शाहरुख़ आउट हुए और सुहाना ख़ुशी से झूमी तो अब यह मोमेंट कैमरे में कैप्चर हो गया.

सोशल मीडिया पर लोग इसको शेयर करते हुए कह रहे कि, शाहरुख़ के आउट होने पर आखिर सुहाना इतना खुश क्यों.

वहीं फोटो में आप देख सके हैं कि, सुहाना ने येलो कलर का टॉप पहना हुआ है. इसको देखकर भी लोग मजे ले रहे और कह रहे कि, पिता शाहरुख़ के दबाव में सुहाना टीम को स्पोर्ट तो करने आई हैं, लेकिन उनके मन में धोनी की चेन्नई के प्रति प्यार दिख रहा है. दरअसल चेन्नई टीम की जर्सी येलो कलर की है.

सुहाना और अनन्य की फोटो अब सोशल मीडिया पर छा गई हैं और लोग इसको देखकर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे.

सुहाना और अनन्या काफी स्टाइलिश अंदाज में दिख रहे हैं. यही नहीं आर्यन भी स्टेडियम में नजर आए, लेकिन आज वह थोड़ा शांत दिख रहे हैं.

बता दें कि, इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. उनका यह फैसला अब तक सही साबित हो रहा है. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को अब 138 का टारगेट दिया है.

Leave a Comment