बॉयकॉट ट्रेंड पर Sunil Shetty का बड़ा बयान, बोले- यह फर्जी चीज है जो कुछ लोग मिलकर करवा रहे लेकिन

फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय में काफी बदलाव देखने को मिला है. पिछले साल जहां हिंदी सिनेमा के लिए निराश करने वाला रहा. लेकिन साउथ की कुछ फिल्मों ने कमाल कर दिया. तो इधर बॉयकॉट ट्रेंड का जोर काफी अधिक देखने को मिलने लगा है. इस मामले पर हर अभिनेता खुलकर बोलता नजर आ रहा है. इसी बीच अब सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने भी इस ट्रेंड पर बड़ा बयान दिया और इसे राजनीति से प्रेरित बता दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह कुछ लोग ही करा रहे.

गौरतलब है कि इन दिनों फिर से शाहरुख खान की फिल्म रिलीज से पहले बायकाट का जोर देखने को मिल रहा. ट्विटर पर यह लगातार ट्रेंड हो रहा, लेकिन इसके पीछे है कौन यह सब जानते हैं. अब सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने भी मीडिया से बातचीत में इसपर खुलकर बोला और नारजगी जताई.

यह भी पढ़ें: बाय कॉ’ट कल्चर पर साउथ स्टार का बड़ा बयान, कहा- यह सब चलता रहेगा, जिनको फिल्म देखनी होगी वो..

सुनील बोले- इससे फर्क नहीं पड़ता है

पिछले कुछ समय में एक तरह का अलग ट्रेंड देखने को मिला है. जैसे ही कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म आती है उसे साथ ही बॉयकॉट ट्रेंड शुरू हो जाता है. इस मामले पर अब सुनील शेट्टी (Sunil Shetty on Boycott Trend) ने बड़ा बयान दिया. मीडिया से बातचीत में सुनील ने कहा- देखिये यह सब कुछ ग्रुप मिलकर ही करा रहे हैं. लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता है.

पत्रकार ने सुनील से पूछा- क्या इसके पीछे आप राजनीति मानते हैं, तो वह कहते हैं बिलकुल, और यह चीज कुछ ही लोग करा रहे. बाकी हिंदी सिनेमा के पीछे पड़ने से कुछ होगा नहीं. यही नहीं सुनील ने कहा- सीएम साहब ने भी खुद माना कि हिंदी सिनेमा का काफी योगदान रहा है.

उत्तर प्रदेश में ज्यादा शू’ट होंगी हिंदी फिल्में

वहीं सुनील ने इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी कि उत्तर प्रदेश का फिल्मों में कितना महत्व है. सुनील मीडिया से बातचीत करते हुए कहते हैं- यूपी में फिल्में पहले भी शू’ट होती रही हैं और अब भी हो रही हैं. साथ ही वह कहते हैं कि अगर फिल्म यूपी सर्किट में अच्छा रिस्पॉन्स करती है तो उसे ऑल इण्डिया हि’ट माना जाता है. वहां के नंबर्स बॉक्स ऑफिस पर भी काफी असर करते हैं, रह बड़ा राज्य है.

यह भी पढ़ें: जब सलमान के पास नहीं थे कपड़े खरीदने के पैसे, इस अभिनेता ने की थी उनकी मदद और फिर..

अभिनेता ने सीएम योगी से भी की अपील

इसके अलावा सुनील ने सीएम योगी के सामने बैठकर भी अपनी बात रखी. अभिनेता ने सीएम से जिक्र किया कि आप इस बॉयकॉट ट्रेंड को रुकवाने के लिए कुछ करें. सिर्फ बॉलीवुड में बेकार चीजें नहीं हो रही हैं, यहां अच्छी फिल्में बन रही हैं. कुछ खराब चीजें तो हर जगह होती हैं. लेकिन बॉलीवुड के पीछे पड़ जाना सही नहीं है., इसे आप रुकवा सकते हैं. आपके एक बार कहने से यह सब बंद हो जायेगा.

Leave a Comment