बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी इन दिनों चर्चा में हैं. उनके खबरों में आने की वजह है उनके कुछ स्टेटमेंट जो उन्होंने हाल में एक बातचीत के दौरान कही. यह बात अब हर तरफ चर्चा में है जो उस वक्त सुनील को काफी खराब लगी थी. जाहिर है सुनील ने अपने करियर में कई शानदार और सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. आज भी फैन्स उनके एक्शन अंदाज को भुला नाह पाए हैं. लेकिन एक वक्त पर उनको फिल्मों से दूर रहने की सलाह दी गई थी.
कांटे, मोहरा और धड़कन जैसी कई शानदार फिल्मों से अपने एक्टिंग का जादू चलाने वाले सुनील शेट्टी आज 61 साल की उम्र में भी लोगों के फेवरेट हैं. वह अब भले ही फिल्मों में नजर नहीं आते, लेकिन हाल के दिनों में उनकी कुछ वेब सीरीज आई हैं जिससे उन्होंने फिर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.
लेकिन एक समय पर सुनील को क्रिटिक्स की आलोचना का सामना भी करना पड़ा था. इस बात का खुलासा सुनील ने हाल में एक यूटीबार से बातचीत में किया. अभिनेता ने कहा, ‘जब मेरी पहली फिल्म रिलीज हुई थी, तब सबसे बड़े आलोचकों में से एक ने कहा था कि आपको इडली बेचने वापस लौट जाना चाहिए. हालांकि, फिल्म ब्लॉकबस्टर थी.’
यह भी पढ़ें: सुनील शेट्टी का हैरान करने वाला खुलासा, कहा- अंडरवर्ल्ड से आते थे ऐसे ऐसे फोन कॉल, लेकिन मैं भी..
उस वक्त नए नए इंडस्ट्री में आये सुनील फिल्म क्रिटिक की आलोचना से अपने उद्देश्य से बिल्कुल नहीं डगमगाए. एक्टर ने सोचा कि यह उचित नहीं है क्योंकि हर बच्चा मानता था कि वह अगले मिस्टर बच्चन हैं, सुनील शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत 31 की उम्र में की थी. इस फिल्म का नाम ‘बलवान’ था, जिसमें दिव्या भारती उनके अपोजिट नजर आई थीं। वहीं, इसका निर्देशन दीपक आनंद ने किया था. इसके बाद से उनका दमदार फिल्म देने का सिलसिला जारी रहा.
जाहिर है सुनील शेट्टी को एक्शन हीरो के रूप में स्वीकार किया गया. लेकिन किसी बड़े पब्लिकेशन के बड़े लेखक ने उन्हें घर लौट जाने की सलाह दी थी. हालांकि वह इसे इग्नोर कर आगे बढ़ गए और फिर बाद में उन्होने खुद को साबित भी किया और पॉपूलर स्टार की लिस्ट में भी शामिल हुए. आज सुनील एक्टर के साथ ही एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं. उनके रेस्टोरेंट से लेकर होटल और अन्य कई सारे बिजनेस हैं.