अन्ना के नाम से मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) इन दिनों चर्चा में हैं. लंबे समय बाद वह वेब सीरीज से लेकर फिल्म में नजर आने वाले हैं. उधर उनका लुक और फिटनेस तो फैन्स को काफी पसंद आता ही है. तो इस बीच सुनील ने अपनी एक नई फिल्म के नाम का खुलासा किया. इस खुलासे के बाद भगो’ड़े मेहुल चौकसी ने फिल्म मेकर्स को नोटिस भेज दिया और छवि खराब करने का आरोप लगाया. अब यह मामला काफी चर्चा में है.
दरअसल हाल ही में एक फिल्म का एलान हुआ. इसका नाम है File No 323, जिसमे अनुराग कश्यप विजय माल्या से मिलता हुआ का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. वहीं सुनील शेट्टी भी फिल्म में हैं. अब इस बात से आपको यह तो अंदाजा हो गया होगा कि फिल्म की कहानी क्या होगी.
अब हुआ यूं कि फिल्म के एलान के साथ ही यह खबर भगो’ड़े मेहुल को भी लग गई. बस फिर क्या था, खबर देखकर वह नाराज हो गया और फिल्म मेकर्स को नोटिस भेजकर गुस्सा जाहिर किया और अपनी छवि खराब करने का आरोप लगाया. अब यह मामला सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है. जिसपर जमकर प्रतिक्रिया आ रही.
दरअसल, फिल्म के एलान के बाद मेहुल चोकसी ने हाल ही में फिल्म के मेकर्स पर गलत छवि दिखाने का आरोप लगाया है. उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर्स कलोल दास, पार्थ रावल, डायरेक्टर कार्तिक के और इस फिल्म से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी नोटिस जारी किया है. मेहुल ने फिल्म की मेकिंग को रोकने की भी बात की है.
वहीं अब मेहुल के नोटिस के बाद मेकर्स ने भी अपना जवाब दिया है. फिल्म के प्रोड्यूसर कलोल दास ने कहा- जिसने खुद अपनी इमेज खराब की है उसकी इमेज को हम कैसे खराब कर सकते हैं. हम सिर्फ पब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी को रीक्रिएट कर रहे हैं. ये कोई मेहुल चोकसी, नीरव मोदी या विजय माल्या की बॉयोपिक नहीं है. प्रोड्यूसर के साथ ही अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty on Mehul notice) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Sources reveal #SunielShetty in talks to play a lead role of a Chartered Accountant who works for a multinational audit firm who manages the wealth of economic offender in film "FILE NO 323". Wherein #AnuragKashyap will be seen playing a role of #VijayMallya pic.twitter.com/ZdqaLGvB0q
— Amit Karn (@amitkarn99) November 14, 2022
हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए अभिनेता ने कहा- “मेहुल चोकसी की ओर से एक नोटिस आया है लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्यो आया है. फिल्म के मेकर्स जो भी कुछ इन्फॉर्मेशन पब्लिक डोमेन है, उसी को तथ्य मान कर फिल्म बना रहे है. इसलिए अगर किसी को लगता है कि उनकी छवि खराब हुई है तो ये काफी फनी है.
यह भी पढ़ें: Dharavi Bank teaser: लंबे समय बाद लौट रहे सुनील शेट्टी, डिजिटल शो में दिखेगा दमदार लुक.. फैन्स खुश
यही नहीं फिल्म के बारे में बात करते हुए सुनील ने आगे कहा- यह फिल्म उस समय के सिचुएशन के बारे में हैं जब बैंक और बैंक से जुड़े हुए ऐसे लोगों को लोन दे रहे थे जो फ्रॉ’ड थे. ये फिल्म काफी बो’ल्ड सब्जेक्ट पर बनाई गई है.” अब सुनील का यह बयान भी चर्चा में आ गया है और सोशल मीडिया पर लोग भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.