बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र आज इस उम्र में भी बिलकुल फिट नजर आते हैं. हालांकि अब वह फिल्म में कम नजर आते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी दिनचर्या फैन्स के साथ साझा करते हैं. वहीं उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी फिल्मों में एक्टिव हैं.
क्या आपको पता है कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी वाईफ हैं. हो सकता है बहुत से लोग यह नहीं जानते होंगे कि हेमा से शादी करने से पहले उन्होंने एक दूसरी लड़की से शादी की थी.
धरम पाजी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता में से एक हैं. यह बात अलग है कि, पिछले काफी समय से वह फिल्मों में नजर नहीं आये हैं. लेकिन अपने और यमला पागल दीवाना करके एक बार फिर उन्होंने अपना जलवा दिखाया था.
जाहिर है धरम पाजी मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं. वह अब डांस शो और अन्य शोज में जज की भूमिका में नजर आते हैं. आम जीवन में वह बेहद साधारण इंसना की तरह व्ययतीत करते हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले धर्मेंद्र कई बार खेती वाले फोटो और वीडियो भी शेयर करते हैं. आपको बता दें कि, धर्मेंद्र के 6 बच्चे हैं.
जी हां इस बात को सुनकर आप हैरान होंगे, क्योंकि बहुत से लोगों को उनके बाकी 3 बच्चों के नाम ही नहीं पता होंगे.
आपको बता दें कि, शनी देओल बॉबी देओल, ईशा देओल के अलावा उनके तीन बच्चे हैं. इनके नाम विजेता, अहाना और विजेता देओल हैं.
यह लोग लाइमलाइट से काफी दूर रहते हैं. बताया जाता है कि, यह तीनों अलग इंडस्ट्री में हैं और अपना विजनेस करते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि, धरम पाजी ने पहली शादी साल 1954 में की थी. पहली वाईफ का नाम प्रकाश कौर है. इसके बाद धरम पाजी ने हेमा मालिनी से साल 1980 में दूसरी शादी की थी. इस शादी से ईशा देओल और अहाना देओल का जन्म हुआ था. इससे पहले साल 1954 में धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी बताया जाने लगा कि पिता धर्मेंद्र की दूसरी शादी की खबर सुनकर सनी देओल बेहद नाराज़ हो गए थे. कहते है कि सनी सीधे हेमा मालिनी के पास ल’ड़’ने के लिए पहुंच गए थे.
कुछ खबरों में ये भी बताया जाता है कि, सनी देओल हेमा मालिनी पर हाथ तक उठाने वाले थे. हलाकि सनी देओल की मां प्रकाश कौर ने एक बार इन दावों पर खुलकर बोला था. उन्होंने बताया था कि, इन बातों में सच्चाई नहीं है.
दूसरी तरफ हेमा मालिनी भी सनी देओल के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात कर चुकी थी. हेमा मालिनी ने खुलकर बताया था कि जब उनका ए’क्सी’डेंट हुआ था तब सनी ही वो पहले शख्स थे जो उनका हाल चाल लेने उनके घर आए थे.
अब तो देओल परिवार बेहद हसी खुशी अपनी लाइफ जी रहा है. यह परिवार फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर और स्टार परिवार में से एक हैं. इनके फैमली में लगभग सभी लोग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं.