हिंदी सिनेमा के गदर अभिनेता सनी देओल का फ़िल्मी करियर फिर से चल निकला है. कई साल बाद उनका कमबैक हुआ और वो रिकॉर्ड बना गया. तो उधर अब चुनावों में इस बार उनको टिकट नहीं मिला है. जाहिर है सनी पंजाब की गुरदासपुर सीट से पिछले लोकसभा चुनाव में मैदान में आये थे और जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार उनका टिकट कट गया. हालांकि उनकी मम्मी हेमा को फिर से टिकट दिया गया है.
सनी देओल की राजनीतिक पारी हुई समाप्त?
अभिनेता सनी देओल एक दमदार स्टार हैं. उन्होंने कई साल तक सिनेमा में अपना जलवा दिखाया है. लेकिन पिछले कुछ साल से उनका करियर डगमगाया हुआ था. फिर अचानक गदर 2 बनी और जब रिलीज हुई तो वही पुराना रिकॉर्ड और इतिहास रच दिया. इसके साथ ही सनी का करियर फिर से चल निकला.
लेकिन वह सियासी सफर पर भी निकले थे और पंजाब की गुरदासपुर सीट से सांसद बने. लेकिन पांच साल में वह अपनी जनता के बीच नहीं गए और संसद में भी बहुत कम जाते थे. ऐसे में जनता उनसे काफी नाराज थी. अब भाजपा ने इस बार उनकी टिकट काटकर दूसरे व्यक्ति को चुनावी मैदान में उतार दिया है. अब फैन्स कह रहे- यानी सनी का सियासी सफर अब खत्म हुआ.
यह भी पढ़ें: 67 की उम्र में भी कारों के बेहद शौक़ीन हैं Sunny Deol, जाने कौन कौन सी कार के मालिक हैं अभिनेता
हेमा मालिनी को फिर मथुरा से मिला टिकट
उधर 63 साल के सनी का टिकट कट गया, लेकिन इधर 75 की हेमा मालिनी फिर से चुनावी मैदान में हैं. हेमा फिर से कृष्ण नगरी मथुरा से चुनावी ताल ठोक रही हैं. हालाँकि इस बार उनकी जीत भी मुश्किल बताई जा रही है. ऐसा कहा जा रहा की मथुरा की जनता उनसे काफी नाराज है और इस बार उनको हराने के मूड में है. वह पांच साला में जनता के बीच नहीं गई, फ़िलहाल यह तो चुनाव नतीजे ही बताएंगे की हेमा का जादू फिर चलता है या नहीं.