कांग्रेस पार्टी में पिछले काफी समय से नए अध्यक्ष को लेकर सियासी हल’चल देखने को मिल रही है. इसी बीच आज पार्टी प्रवक्ता और दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला (Surjewala Praise Rahul gandhi) ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। जाहिर है पिछले काफी समय से पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर कई खबरें आ चुकी हैं और पार्टी के अंदर भी लगातार चर्चाओं का दौर जारी है. कुछ समय पहले ऐसे खबरें भी आई कि, इस बार पार्टी का अध्यक्ष (Congress President News) गैर गांधी हो सकता है. लेकिन अब इन सब के बीच आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रणदीप सुरजेवाला ने नई सियासी चर्चा को हवा दे दी है.
दरअसल इन दिनों एक बार फिर राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनने की चर्चा तेजी से होने लगी है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी जल्द ही एक नए अध्यक्ष का चुनाव करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के 99.9 प्रतिशत सदस्य राहुल गांधी को बतौर अध्यक्ष पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के इस चुनावी प्रक्रिया में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के सदस्य और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।
सुरजेवाला ने कहा, “पार्टी जल्द ही एक नए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। पार्टी के 99.9 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष चुना जाए।” ऐसे में अब सुरजेवाला के बयान से यह साफ है कि, आने वाले समय में राहुल गांधी (Surjewala Praise Rahul Gandhi for Party president) को ही एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष के रूप में देखा जा सकता है. बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि, आखिर इस बार अगर राहुल पार्टी की कमान संभालते हैं तो क्या कोई बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल, केरल, असम और तमिलनाडु के महत्वपूर्ण चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी अपने नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी। बिहार और महाराष्ट्र के राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी के हाल के खराब प्रद’र्शनों के बाद कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं ने असं’तो’ष प्रकट किया।
कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को एक बैठक बुलाई है और इनमें से कुछ असं’तु’ष्टों के उपस्थित होने की उम्मीद है। इसमें राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर जैसे नाम शामिल हैं।
वहीं खबर ऐसी भी है कि, इस बार पार्टी पूरी तरह से तैयारी करके नए सिरे से चुनावों में कुछ नया करने के प्लान में है. इसके लिए जिले से ब्लॉक स्तर तक के लोगों से राय ली जा रही है.
बिहार से लेकर उपचुनाव तक में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं आने वाले समय में उत्तर प्रदेश, बंगाल, पंजाब और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में चुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टी अब नए सिरे से बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरने जा रही है. देखना दिलचस्प होगा कि, क्या आखिर इस बार पार्टी को खड़ा करने में कोई नई तरकीब काम आती है या नहीं।