सुशांत सु’साइड मामले में अब तक का सबसे बड़ा खु’लासा होता हुआ नजर आ रहा है. इन बातों को सुनकर अब एक बार फिर कई तरह के सवाल खड़े होंगे।दरअसल हाल ही में मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह मामले को लेकर उनके डॉक्टर (Sushant doctor Reveals About Him) से पूछताछ की.
इस दौरान डॉक्टर ने कई बड़े खु’लासे किये हैं. रिया से जुड़े मामलों के साथ ही सुशांत की हेल्थ को लेकर उन्होंने पुलिस को कई बातें बताई।
सुशांत के डॉक्टर ने किया बड़ा खु’लासा
गौरतलब है कि, सुशांत मामले में मुंबई पुलिस की इन्वे’स्टिगेशन लगातार जारी है. अब तक पुलिस करीब 30 लोगों के ब्यान दर्ज कर चुकी है. इसी बीच अब पुलिस ने सु’शांत के डॉक्टर (Sushant doctor) से पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने बताया कि, अक्टूबर 2019 में सुशांत मुंबई के एक हॉस्पिटल में डी’प डि’प्रेशन की शि’कायत के साथ तकरीबन एक हफ्ते के लिए एड’मिट हुए थे. यही नहीं सुशांत ने पिछले कुछ सालों में तकरीबन 5 अलग मनोचि’कित्सक (Psy’chiatrist) से मिल चुके थे. मुंबई पुलिस ने इनमें से दो डॉक्टरों से शुक्रवार को कई घं’टों तक पूछताछ कर बयान दर्ज किया. जी हां जी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर ने पुलिस संग पूछताछ में बताया है कि, सुशांत उनके पास करीब एक साल से ट्री’टमेंट के लिए आ रहे थे. वह उन दिनों काफी डि’प्रेशन में रहा करते थे.
जब भी सुशांत ट्री’टमेंट के लिए आते तो रिया उनके साथ रहती थीं
यही नहीं सुशांत के डॉक्टर ने यह भी बताया है कि, सुशांत जब भी काउंसलिंग के लिए आते थे, तो रिया उनके साथ होती थीं. पुलिस ने डॉक्टर्स को सुशांत की काउंसलिंग के दौरान तैयार किए गए उनके नोट्स, मेडिकल फाइल्स और इससे जुड़े अन्य दस्तावेज भी साझा करने के लिए कहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि, मनो’चिकि’त्सक ने सुशांत और उसकी जिंदगी से जुड़ी कुछ और भी अहम जानकारियां पुलिस के साथ साझा की हैं, जिसे इस वक्त मीडिया से शेयर नहीं किया गया है. लेकिन जल्द ही सभी से जानकारी जु’टाने के बाद इसे उजागर किया जाएगा।