सुशांत मामले में सबसे बड़ा खुलासा, पड़ोसी महिला ने बता दी 13 जून की रात की पूरी सच्चाई..

सुशांत मामले की जांच सीबीआई की स्पेशल टीम ने शुरू कर दी है. अधिकारियों के वहां पहुंचते ही अब हर किसी में हल’चल देखने को मिल रही है. आज जांच का दूसरा दिन है और सीबीआई की टीम सुशांत के फ्लैट में पहुंची हुई है. तो इसी बीच अब सुशांत की एक पडोसी महिला (Sushant flat Neighbour Reveal truth) ने बेहद सन’सनी’खेज खुलासा किया है जिसके बाद मामले में बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

महिला ने साफ कहा कि, घ’टना की बीती रात यानी 13 जून को सुशांत के फ्लैट पर कोई भी पार्टी नहीं हुई थी. यही नहीं महिला ने कई ऐसी बातें बता दी हैं जो बड़े सवाल खड़े करते हैं और अब लगभग यह तय हो गया है कि, यह मामला सामान्य नहीं है.

पड़ोसी महिला ने किया सबसे बड़ा खुलासा

सुशांत मामले की जांच करने के लिए आज सीबीआई की टीम सुशांत के फ्लैट में पहुंची है. एक तरफ उनकी जांच जारी है तो, इसी बीच अब महिला (Sushant flat Neighbour Reveal Truth) ने सबसे बड़ा खुलासा कर दिया है. न्यूज चैनल आज तक के एक रिपोर्टर से बात करते हुए महिला ने सभी को बेन’का’ब कर दिया है. महिला ने बताया कि, 13 जून की रात सुशांत के घर पर कोई भी पार्टी नहीं हुई थी.

CBI Took all CCTv Footge newar Sushant house

यही नहीं महिला ने सन;सनी;खेज खुलासा करते हुए बताया कि, 13 जून की रत सुशांत के फ्लैट की सभी लाइटें बंद कर दी गई थीं. ऐसा इससे पहले कभी भी नहीं देखा है. साथ ही महिला ने कहा कि, इस मामले में जरूर कुछ गड़’बड़ है, क्या है वह नहीं जानती। लेकिन कुछ तो है.

सीबीआई ने अब क’ब्जे में लिए सभी सीसीटवी फुटेज

आज जांच का दूसरा दिन है और अधिकारियों की का’र्रवाई और तेज हो गई है. अब इस मामले से जुडी एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिसमे बताया जा रहा है कि, सीबीआई अधिकारियों ने सुशांत के फ्लैट के आसपास के घरों में लगे सभी सीसीटीवी अपने क’ब्जे में ले लिए हैं. यही नहीं उन्होंने अब इसको अपने क’ब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. ऐसे में अब यह तो साफ़ है कि, उस दिन जो भी सुशांत के घर आया होगा तो इन कैमरों में कैद जरूर हुआ होगा। भले ही सुशांत के घर लगे सीसीटीवी फुटेज को बदल दिया गया हो, लेकिन दूसरे के घरों में लगे सीसीटीवी से जरूर कुछ बड़ा खुलासा होगा।

CBI Took CCTV footage of Sushant flat

सीबीआई ने मुंबई पुलिस से लिया सुशांत का मोबाईल

जाहिर है इससे पहले मुंबई पहुंचते ही पहले दिन सीबीआई ने सुशांत के मोबाईल और लैपटॉप समेत अन्य सभी दस्तावेज मुंबई पुलिस से ले लिए थे. बताया जा रहा है कि, सीबीआइ ने मुंबई पुलिस के डीसीपी से भी पूछताछ की और उनसे सभी पेपर लिए. आपको बता दें कि, सीबीआई सुशांत से जुड़े सभी दस्तावेज और स’बू’त इक’ठ्ठा करने में लगी हुई है. कहा जा रहा है कि, सीबीआई रिया से भी जल्द पूछताछ करेगी।

Leave a Comment