सुशांत मामले में हुआ बहुत बड़ा खुलासा, घ’टना वाले दिन काम कर रहे थे सभी CCTV लेकिन सब छुपाया गया!

सुशांत मामले को लेकर बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस आमने सामने आ गई हैं. तो वहीं जबसे मामले FIR दर्ज हुई है, उसके बाद से एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. लेकिन अब इस मामले में सबसे बड़ा खुलासा (Sushant flat CCTV) हुआ है, जिसके बाद अब मुंबई पुलिस पर कई सवाल खड़े होंगे।

फ्लैट के सारे कैमरे कर रहे थे काम, नहीं था खराब

जी हां अब सुशांत मामले में एक ऐसा खुलासा हो गया है जिससे अब मंबई पुलिस फिर सवालों के घेरे में आ सकती है. जाहिर है जब घ’टना हुई थी तो उसके बाद यह खबर सामने आई कि, सुशांत की घर में लगे सभी कैमरे (Sushant flat CCTV) बंद थे. लेकिन अब रिपब्लिक टीवी की एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है जिसमे यह बात सामने आई कि, उस दिन कोई भी कोई भी कैमरा (Sushant flat CCTV) खराब नहीं था.

यह बात सीसीटीवी कंपनी के मालिक ने चैनल संग बातचीत में बताई है. उन्होंने कहा कि, हमने पाया की उस दिन सभी कैमरे काम कर रहे थे. जो बात सामने आई थी कि, कैमरे काम नहीं कर रहे और खराब थे. तो वह बात है. ऐसे में अब इस हैरान करने वाले खुलासे से मुंबई पुलिस और तमाम अन्य लोगों पर सवाल खड़े हो सकते हैं.

Leave a Comment