13जून की रात सुशांत के फ्लैट की सभी लाइटें बंद कर दी गई थीं, जो आमतौर पर नहीं देखा- पडोसी महिला

सीबीआई की टीम सुशांत के फ्लैट में पहुंची हुई है. अधिकारियों के साथ नीरज और सिद्धार्थ भी मौजूद हैं. तो इसी बीच अब सुशांत की एक पडोसी महिला (Sushant flat Neighbour) ने बेहद सन’सनी’खेज खुलासा किया है जिसके बाद मामले में बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

महिला ने साफ कहा कि, घ’टना की बीती रात यानी 13 जून को सुशांत के फ्लैट (Sushant flat Lights were off) पर कोई भी पार्टी नहीं हुई थी. साथ ही उस दिन बहुत जल्दी फ्लैट की सभी लाइटें बंद कर दी गई थीं

सुशांत के घर की सभी लाइटें उस दिन जल्दी बंद हो गई थीं

जी हां सुशांत मामले की जांच करने के लिए सीबीआई (CBI At Sushant flat) की टीम सुशांत के फ्लैट में पहुंची है. एक तरफ उनकी जांच जारी है तो, इसी बीच अब महिला ने सबसे बड़ा खुला’सा कर दिया है. न्यूज चैनल आज तक के एक रिपोर्टर से बात करते हुए महिला (Sushant flat Neighbour) ने सभी को बेन’का’ब कर दिया है. महिला ने बताया कि, 13 जून की रात सुशांत के घर पर कोई भी पार्टी नहीं हुई थी.

CBI Took CCTV footage of Sushant flat

यही नहीं महिला ने सन;सनी;खेज खुला’सा करते हुए बताया कि, 13 जून की रत सुशांत के फ्लैट की सभी लाइटें बंद कर दी गई थीं. उन्होंने कहा ऐसा मैंने इससे पहले कभी भी नहीं देखा है. सुशांत की घर की सभी लाइटें रात 4 बजे तक जलती रहती थीं. महिला ने यह भी कहा कि, इस मामले में जरूर कुछ गड़’बड़ है, क्या है वह नहीं जानती। लेकिन कुछ तो है. ऐसे में अब बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि, जो बातें अब तक कहीं जा रही थीं. वह सब ग’लत साबित हुई. 13 जून की रात न कोई पार्टी हुई. लेकिन उस दिन कुछ ऐसा हुआ जो पहले कभी नहीं देखा गया.

सीबीआई ने अब क’ब्जे में लिए सभी सीसीटवी फुटेज

Sushant rajput flat

आज जांच का दूसरा दिन है और अधिकारियों की का’र्रवाई और तेज हो गई है. सीबीआई अधिकारियों ने सुशांत के फ्लैट (CBI In Sushant flat) के आसपास के घरों में लगे सभी सीसीटीवी अपने क’ब्जे में ले लिए हैं. यही नहीं उन्होंने अब इसको अपने क’ब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. ऐसे में अब यह तो साफ़ है कि, उस दिन जो भी सुशांत के घर आया होगा तो इन कैमरों में कै’द जरूर हुआ होगा। भले ही सुशांत के घर लगे सीसीटीवी फु’टे’ज को बदल दिया गया हो, लेकिन दूसरे के घरों में लगे सीसीटीवी से जरूर कुछ बड़ा खुला’सा होगा।

सीबीआई ने मुंबई पुलिस से लिया सुशांत का मोबाईल

Rhea demand CBI Investigation for sushant

जाहिर है इससे पहले मुंबई पहुंचते ही पहले दिन सीबीआई ने सुशांत के मोबाईल और लैपटॉप समेत अन्य सभी दस्तावेज मुंबई पुलिस से ले लिए थे. बताया जा रहा है कि, सीबीआइ ने मुंबई पुलिस के डीसीपी से भी पूछताछ की और उनसे सभी पेपर लिए. आपको बता दें कि, सीबीआई सुशांत से जुड़े सभी दस्तावेज और स’बू’त इक’ठ्ठा करने में लगी हुई है. कहा जा रहा है कि, सीबीआई रिया से भी जल्द पूछताछ करेगी।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ संदीप को गिर’फ्तार करो

संदीप का वो वीडियो जिसमे वह घ’टना के बाद सुशांत के घर पहुंचा। इसके बाद वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों की ओर कुछ इशारा करता नजर आया. इसको देखकर अब हर कोई हैरान है और सोशल मीडिया पर लगातार सवाल कर रह है. इसी बीच अब लोगों #ने CBIAr’r’estSandeep ट्रेंड करा दिया है और लोग डिमांड कर रहे हैं कि, संदीप को जल्द गिर’फ्तार किया जाए.

Leave a Comment