सुशांत मामले की जांच करने के लिए सीबीआई की स्पेशल टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के वहां पहुंचते ही अब हर किसी में हल’चल देखने को मिल रही है. पहले सीबीआई ने सुशांत के कुक को पूछताछ के लिए बुलाया। तो वहीं अब एक एक करके कई और खुलासे भी हो रहे हैं. इस बीच अब सुशांत के दोस्त संदीप सिंह (Sushant friend Sandeep singh) को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है.
आपको बता दें कि, यह वही संदीप है जो खुद को सुशांत का दोस्त बता रहा था, लेकिन काफी समय से उनसे मिला तक नहीं था. हैरान करने वाली बात यह है कि, संदीप ही वो पहला शख्स था. जो सबसे पहले घ’टना के बाद वहां पहुंच गया था.
संदीप ने मुंबई पुलिस को थम्ब्स अप दिखाकर क्या इशारा किया था
जी हां संदीप को लेकर अब कई स्वाल उठ रहे हैं. साफ है कि, अब वह जल्द ही सीबीआई की र’डा’र पर आने वाला है. जो शख्स लंबे समय से सुशांत से दूर था और बिल्कुल बातचीत नहीं हो रही थी. वह अचानक घ’टना के बाद पहुँच जाता है. यही नहीं वह वहां पहुंचने के बाद कुछ सं’दि’ग्ध हर’कत (Sandeep singh show thumbs up to Mumbai Police) करता दिखाई देता है. रिपब्लिक टीवी को एक फु’टे’ज हाथ लगा है जिसमे देखने को मिल रहा है कि, संदीप वहां पहुंचा था. इसके बाद उसने मुंबई पुलिस की ओर बढ़ते हुए थम्ब्स अप का इशारा किया।
संदीप का वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ishkarnBHANDARI/status/1296479091613474816
यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिसमे आप देख सकते हैं कि, संदीप कैसे मुंबई पुलिस को कुछ इशारों में बता रहा है. ऐसे में अब संदीप (Sandeep in CBI Rad’ar) पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. अब देखना होगा कि, सीबीआई अधिकारियों से पूछताछ में संदीप उनको क्या बताता है.
सीबीआई ने मुंबई पुलिस से लिया सुशांत का मोबाईल
सीबीआई के मुंबई पहुँचते उन्होंने अधिकारियों को मोबाईल और लैपटॉप समेत अन्य सभी दस्तावेज सौंप दिए हैं. बताया जा रहा है कि, सीबीआइ ने मुंबई पुलिस के डीसीपी से भी पूछताछ की और उनसे सभी पेपर लिए. आपको बता दें कि, सीबीआई सुशांत से जुड़े सभी दस्तावेज और सबूत इकठ्ठा करने में लगी हुई है. कहा जा रहा है कि, आज ही सीबीआई रिया से भी पूछताछ करेगी।
रिया ने आखिर क्यों कहा था- माफ़ कर दो बाबू
सीबीआई की जांच अभी आज शुरू ही हुई है कि, अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है. रिया पर लगातार उठ रहे सवाल अब और तेज हो गए हैं. दरअसल अब रिया की एक ऐसी बात सामने आ गई है जो बेहद है’रान करने वाली है और रिया पर इसके बाद सवाल उठने लगे. रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर से बात करते हुए सुदीप नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि, सुशांत की मौ’त के बाद रिया पो’स्टमा’र्टम हॉउस आई थी. इस दौरान उसके साथ संदीप भी मौजूद था और रिया कुछ देर बाद सुशांत के श’व के पास बैठ गई.
यही नहीं व्यक्ति ने बाद करते हुए आगे बताया कि, रिया ने सुशांत की बॉ’डी पर हाथ रखकर कहा- माफ़ कर दो बाबू। बस यही तीन शब्द अब रिया को सवालों के घेरे में ले आये हैं. सवाल यह उठ रहा है कि, आखिर रिया ने सुशांत से माफ़ी क्यों मांगी थी. क्या उसको अपनी गल’ती का पछ’ता’वा हों गया था. हालाँकि अब इस मामले में क्या होता है यह तो आगे जाँच के बाद भी साफ ही पायेगा।