सुशांत राजपूत के फैंस (Sushant rajput Fans) घ’टना के बाद से लगातार CBI जांच की मांग कर रहे थे. वहीं अब आखिरकार उनकी आवाज बुलं’द होता देख ऐसा लग रहा है कि, सरकार झुक गई है. दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि, मामले की जल्द ही जांच शुरू हो सकती है.
ऐसे में अब सुशांत के फैंस की यह मुहीम (Sushant rajput fans Campaign) रंग लाती हुई नजर आ रही है और उनकी ताकत के आगे आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा. इसके लिए अब भाजपा सांसद स्वामी ने पहल की है और जांच के लिए वकील नियुक्त कर दिए.
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुनी सुशांत के फैंस की आवाज
जी हां अब आखिरकार सुशांत के फैंस (Sushant rajput fans) को ख़ुशी मिल सकती है. पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया और लिखा- ‘मैंने इशाकरण को संभावित सीबीआई मामले या पीआईएल या आप’राधिक शिकायत मामले के लिए सुशांत सिंह राजपूत कथित आ’त्मह’त्या मामले को संसाधित करने के लिए कहा है।’ अपने ट्वीट में स्वामी ने उल्लेख किया कि उन्होंने एडवोकेट ईश्वरन सिंह भंडारी को दि’वंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले के संबंध में सभी आवश्यक दस्तावेजों को संशोधित करने के लिए कहा हैl ताकि मामले को सीबीआई द्वारा जांच के योग्य बनाया जाए।
सुशांत के फैंस ना’राज होकर वोट न देने की कह रहे थे बात
अभिनेता के एक फैन ने मा’यूसी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा– सुना था मोदी जी हैं तो सब मुमकिन है, लेकिन अब क्या हो गया. हमारे सुशांत को न्याय नहीं मिल रहा. मामले की अब तक CBI जांच नहीं हो पाई. बता दें कि, CBI जांच की मांग के बाद अब सुशांत के फैन्स (Sushant rajput fans said No CBi No Vote) सोशल मीडिया पर नया ट्रेंड चला रहे हैं. उनका कहना है कि, अगर मामले में CBI जांच नहीं होगी तो हम वोट भी नहीं देंगे।